दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक हाई पावर्ड कमेटी का गठन किया है. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज नवाब सिंह इस कमेटी के चेयरमैन होंगे. हरियाणा के पूर्व डीजीपी बीएस संधू, जाने माने कृषि अर्थशास्त्री दविंदर शर्मा, प्रोफेसर रणजीत सिंह घुम्मण और कृषि अर्थशास्त्री सुखपाल समिति के सदस्य के तौर पर शामिल किए गये हैं.
चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के वाइस चांसलर प्रोफेसर बलदेव राज को इस समिति में स्पेशल Invitee रखने के तौर पर रखने के लिए कमेटी चेयरमैन बात करेंगे.
पंजाब सीम से लगने वाले हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. पंजाब के किसान लोकसभा चुनाव से पहले ही दिल्ली कूच करने के लिए निकले थे, जिन्हें हरियाणा सरकार ने बॉर्डर पर ही रोक दिया था. किसानों को रोकने के लिए सरकार ने बॉर्डर रोड पर सीमेंट की दीवार उठा दी थी. तभी से किसान बॉर्डर के पास ही धरने पर बैठे हैं.