हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई हाई पावर्ड कमेटी - Committee on Farmers Movement - COMMITTEE ON FARMERS MOVEMENT

Committee on Farmers Movement: सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत के लिए उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी किसानों से बात करेगी. चेयरमैन के अलावा चार अन्य सदस्य भी इस कमेटी का हिस्सा होंगे.

Committee on Farmers Movement
किसान आंदोलन पर कमेटी का गठन (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 2, 2024, 10:23 PM IST

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक हाई पावर्ड कमेटी का गठन किया है. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज नवाब सिंह इस कमेटी के चेयरमैन होंगे. हरियाणा के पूर्व डीजीपी बीएस संधू, जाने माने कृषि अर्थशास्त्री दविंदर शर्मा, प्रोफेसर रणजीत सिंह घुम्मण और कृषि अर्थशास्त्री सुखपाल समिति के सदस्य के तौर पर शामिल किए गये हैं.

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के वाइस चांसलर प्रोफेसर बलदेव राज को इस समिति में स्पेशल Invitee रखने के तौर पर रखने के लिए कमेटी चेयरमैन बात करेंगे.

पंजाब सीम से लगने वाले हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. पंजाब के किसान लोकसभा चुनाव से पहले ही दिल्ली कूच करने के लिए निकले थे, जिन्हें हरियाणा सरकार ने बॉर्डर पर ही रोक दिया था. किसानों को रोकने के लिए सरकार ने बॉर्डर रोड पर सीमेंट की दीवार उठा दी थी. तभी से किसान बॉर्डर के पास ही धरने पर बैठे हैं.

बॉर्डर किसानों और हरियाणा सरकार के बीच काफी टकराव हो चुका है. यहां तक कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. जींद में किसान और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक युवा किसान शुभकरन की मौत हो गई थी. किसानों ने आरोप लगाया था कि किसान की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है, हलांकि पुलिस ने इससे इनकार किया था. किसान अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - बातचीत के लिए बनाएं निष्पक्ष कमेटी

ये भी पढ़ें- किसान शुभकरण की मौत पर बड़ा खुलासा, न्यायिक जांच कमेटी ने हाईकोर्ट में सौंपी अंतरिम रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा, पंजाब को शंभू बॉर्डर पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details