गिरिडीहः अनुसूचित जनजाति - अनुसूचित जाति में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के खिलाफ भारत बंद का समर्थन झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ कांग्रेस समेत कई दलों ने किया है. इस बंद के समर्थन में झामुमो के नेता व कार्यकर्ता बुधवार की सुबह से ही सड़क पर उतर आए हैं.
बुधवार की सुबह 4 बजे ही झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में सबसे पहले झामुमो के कार्यकर्ता गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां गिरिडीह - मधुपुर सवारी ट्रेन को रोका गया. काफी देर तक कार्यकर्ता पटरी पर डटे रहे. यहां के बाद कार्यकर्ता बस पड़ाव पहुंचे और सड़क पर बैठ गए. यहां पर सड़क जाम किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान अजित कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, अभय, रॉकी के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दूसरी तरफ गिरिडीह - डुमरी पथ को बदडीहा के पास जाम कर दिया गया. यहां हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, जगत पासवान के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसी तरह गिरिडीह पचम्बा रोड को कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में जाम किया गया. यही स्थिति गिरिडीह - टुंडी पथ, गिरिडीह - बेंगाबाद पथ की भी रही. इन सड़कों को भी झामुमो कर्तकर्ता ने जाम किया.
इसीलिए दिया गया था 400 पार का नारा: सुदिव्य
विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार आरक्षण पर हमला बोलती रही है. बहुजनों के हक पर वार करने का कई दफा प्रयास हो चुका है. केंद्र सरकार संविधान को खत्म करने का लगातार प्रयास करती रही है. देश की व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास किया जाता रहा है. यही कारण है कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव में चार सौ पार का नारा दिया था. मोदी सरकार की इस मंशा पर हम चुप बैठने वालों में से नहीं हैं.
आरक्षण में वर्गीकरण का विरोध: संजय