राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंधविश्वासः स्कूल में भूत भगाने के नाम पर ग्रामीणों ने जलाई ज्योत, वीडियो सामने आने पर DEO ने दिए जांच के आदेश - भूत भगाने के लिए पूजा

21वीं सदी के दौर में भी समाज के बीच अंधविश्वास बना हुआ है. इसकी एक बानगी शाहपुरा के कोटड़ी स्थित सरकारी स्कूल में देखने को मिली. यहां भूत भगाने के नाम पर स्कूल में ज्योत जलाई गई. इसका वीडियो सामने आने पर DEO ने संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

Puja In Government School
स्कूल में भूत भगाने के लिए ग्रामीणों ने जलाई ज्योत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2024, 5:43 PM IST

स्कूल में भूत भगाने के लिए ग्रामीणों ने जलाई ज्योत

शाहपुरा.जिले के कोटड़ी उपखंड क्षेत्र की बिशनिया गांव के सरकारी स्कूल में अंधविश्वास की एक बानगी देखने को मिली. राजकीय सीनियर स्कूल में भूत की आशंका के चलते ग्रामीणों ने विद्यालय के कमरे में पूजा अर्चना की. साथ ही ज्योत जलाई. इसका वीडियो सामने आने के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल, बिशनिया की सरकारी स्कूल में अध्यनरत कुछ छात्र पिछले साल बीमार पड़ गए थे. इस बार भी एक 11वीं कक्षा की छात्रा बीमार हो गई. इसी के चलते लोगों को विद्यालय में प्रेत आत्मा का साया होने का अंदेशा हुआ. इसके बाद अंधविश्वास के तहत गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए और बाजार बंद रखकर गांव में स्थित माता के मंदिर की विशेष पूजा अर्चना की. वहां से ग्रामीण विद्यालय परिसर में ढोल की थाप के साथ गए और कबाड़ से भरे कमरे को खोलकर नारियल अगरबत्ती के साथ ज्योत जलाई और पूजा अर्चना की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

इसे भी पढ़ें :Health Tips: अगर किसी व्यक्ति में दिखे दोहरे व्यक्तित्व के लक्षण तो ये भूत-प्रेत नहीं, बल्कि उसे है ये गंभीर बीमारी, जानें कैसे होगा उपचार

DEO ने लिया संज्ञान : वायरल वीडियो के बाद भीलवाड़ा जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार पारीक ने इस मामले में संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के बिशनिया राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्कूल के कमरे में नारियल व ज्योत जलाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो के आधार पर पर क्षेत्र वासियों से 'मैं आह्वान करना चाहता हूं कि ऐसी चीजों पर विश्वास न करें. विद्यालय एक शिक्षा का मंदिर है, उसमें पढ़ाई ही होती है. पढ़ाई के अलावा कुछ नहीं होता है. यह सिर्फ अंधविश्वास है. इसके लिए मैंने शाहपुरा जिला शिक्षा अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं.' इसकी सत्यता की जांच कर तुरंत रिपोर्ट सौंपी जाए. वहीं विद्यालय की संस्था प्रधान को भी निर्देश दिए गए हैं कि जल्द ही शाला विकास संस्थान की बैठक लेकर सभी लोगों को जागरूक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details