कानपुर: आईआईटी कानपुर का जब-जब नाम सामने आता है, तो किसी न किसी नवाचार की ही बात सामने आ जाती है. कहीं ना कहीं छात्रों और प्रोफेसर द्वारा किए जा रहे समाज उपयोगी शोध कार्यों के तथ्य भी बाहर निकलते हैं. हालांकि, मंगलवार को जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट की बैठक की, तो आईआईटी कानपुर में 500 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव को अपनी ओर से मंजूरी दे दी.
आईआईटी कानपुर में जब प्रोफेसरों को यह जानकारी मिली, तो वह काफी खुश हो गए. आईआईटी कानपुर में पिछले काफी समय से गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस का लगातार निर्माण कार्य जारी है. दरअसल, करीब 1000 करोड़ रुपये इस अस्पताल पर खर्च होने हैं, जिस राशि को आईआईटी के पूर्व छात्रों द्वारा ही जुटाया जाना है. अभी तक आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र राकेश गंगवाल इस मेडिकल स्कूल के लिए 100 करोड़ रुपये दान में दे चुके हैं. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा, कि आईआईटी कानपुर देश के शीर्ष 20 संस्थानों में पहला ऐसा संस्थान है,जहां पर छात्र इंजीनियरिंग, शोध कार्यों के साथ ही मेडिकल की भी पढ़ाई कर सकेंगे.