बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में रेलिंग से टकराई बाइक, पुल से 10 फीट नीचे गिरा, एक ही गांव के 2 किशोर की दर्दनाक मौत - Road accident in Supaul - ROAD ACCIDENT IN SUPAUL

Supaul Road accident: सुपौल में तेज रफ्तार बाइक ने पुल की रैलिंग से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई. घटना जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सुपौल में रोते बिलखते परिजन
सुपौल में रोते बिलखते परिजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 5:30 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में रविवार को जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी के समीप सुबह एक तेज रफ्तार बाइक पुल के रेलिंग से टकरा गई. इस दर्दनाक सड़क हादसेमें दो नाबालिग की मौत हो गई. घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक पर सवार एक किशोर 10 फीट ऊपर जाकर पुल के नीचे जा गिरी. इधर, मौत की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

सुपौल में सड़क हादसे दो नाबालिग की मौत: दोनों मृतक की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पूर्वी वार्ड 10 निवासी मंगल ऋषिदेव के 14 वर्षीय पुत्र विजय ऋषिदेव और विनोद ऋषिदेव के 16 वर्षीय पुत्र विकेश ऋषिदेव के रूप में हुई है. वहीं सूचना पर जदिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

"पुल की रेलिंग से बाइक की टकराने से दोनों की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा."- राजीव कुमार, थानाध्यक्ष

10 फीट ऊपर से पुल के नीचे जा गिरा: थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि विजय ऋषिदेव अपने रिश्तेदार से बाइक मांगकर अपने पड़ोसी विकेश ऋषिदेव को साथ कोरियापट्टी चौक की और जा रहा था. जैसे ही वह बाइक लेकर कोरियापट्टी सुरसर नदी पुल पर तेज रफ्तार के कारण बाइक बेकाबू होकर पुल के रैलिंग से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक की पीछे बैठे विकेश ऋषिदेव 10 फीट ऊपर जाकर पुल के नीचे जा गिरा. जबकि विजय ऋषिदेव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

परिजनों में मचा कोहराम: बताया जाता है कि आनन फानन में विकेश ऋषिदेव को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया. जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत की खबर सुनते ही दोनों परिवारों में मातम है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

Last Updated : Sep 1, 2024, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details