रायपुर: छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बीजेपी ने महतारी वंदन योजना शुरु की. योजना के जरिए लाखों महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपए ट्रांसफर किया जाता है. दस किश्तों में अबतक करोड़ों रुपए इस योजना के जरिए महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि महातरी वंदन योजना के जरिए भ्रष्ट्राचार किया जा रहा है. असल हितग्राहियों के बजाए दूसरों के खातों में पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं.
''सनी लियोनी को महतारी वंदन योजना का पैसा'':अभनपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयवर्धन बघेल ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार सनी लियोनी के नाम पर हर महीने ₹1000 जारी रही है. यह मामला सरकारी भ्रष्टाचार उजागर कर रहा है. कांग्रेस नेता जयवर्धन बघेल ने एक फोटो शेयर कर अपने पोस्ट में सनी लियोन का नाम और हर महीने ट्रांसफर होने वाली राशि की जानकारी दी है. कांग्रेस नेता की ओर से दी गई जानकारी सही है या गलत ये जरुर जांच का विषय है.
मार्च से खाते में ट्रांसफर हो रही राशि: अभनपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयवर्धन बघेल का कहना है कि लाभार्थी के रुप में पंजीकृत आवेदक का नाम सनी लियोनी है. इसका पंजीयन क्रमांक MVY006535575 है. दर्ज रिकार्ड में पति का नाम जॉनी सिंस बताया गया है. आवेदन में दी गई जानकारी के अनुसार सनी लियोनी का पता बस्तर के तलूर इलाके का दर्ज है. ये आवेदन पूर्व में आंगनबाड़ी के माध्यम से दर्ज किया गया है. खाते में मार्च से हर महीने ₹1000 की राशि डाली जा रही है. खाता सरकारी बैंक में है.