छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

''सनी लियोनी का नाम महतारी वंदन योजना की लिस्ट में शामिल'', कांग्रेस बीजेपी में सियासी घमासान - SUNNY LEONE MAHTARI VANDAN YOJANA

''महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में फिल्म कलाकार सनी लियोनी का नाम भी शामिल है''. शरारत किसने की इसकी जांच जारी है.

MAHTARI VANDAN YOJANA
सनी लियोनी को महतारी वंदन योजना का पैसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2024, 5:54 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 9:34 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बीजेपी ने महतारी वंदन योजना शुरु की. योजना के जरिए लाखों महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपए ट्रांसफर किया जाता है. दस किश्तों में अबतक करोड़ों रुपए इस योजना के जरिए महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि महातरी वंदन योजना के जरिए भ्रष्ट्राचार किया जा रहा है. असल हितग्राहियों के बजाए दूसरों के खातों में पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं.

''सनी लियोनी को महतारी वंदन योजना का पैसा'':अभनपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयवर्धन बघेल ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार सनी लियोनी के नाम पर हर महीने ₹1000 जारी रही है. यह मामला सरकारी भ्रष्टाचार उजागर कर रहा है. कांग्रेस नेता जयवर्धन बघेल ने एक फोटो शेयर कर अपने पोस्ट में सनी लियोन का नाम और हर महीने ट्रांसफर होने वाली राशि की जानकारी दी है. कांग्रेस नेता की ओर से दी गई जानकारी सही है या गलत ये जरुर जांच का विषय है.

सनी लियोनी को महतारी वंदन योजना का पैसा (ETV Bharat)

मार्च से खाते में ट्रांसफर हो रही राशि: अभनपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयवर्धन बघेल का कहना है कि लाभार्थी के रुप में पंजीकृत आवेदक का नाम सनी लियोनी है. इसका पंजीयन क्रमांक MVY006535575 है. दर्ज रिकार्ड में पति का नाम जॉनी सिंस बताया गया है. आवेदन में दी गई जानकारी के अनुसार सनी लियोनी का पता बस्तर के तलूर इलाके का दर्ज है. ये आवेदन पूर्व में आंगनबाड़ी के माध्यम से दर्ज किया गया है. खाते में मार्च से हर महीने ₹1000 की राशि डाली जा रही है. खाता सरकारी बैंक में है.

दीपक बैज ने की जांच की मांग: महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. गड़बड़ी में भारतीय जनता पार्टी के नेता शामिल हैं. पूरी जांच की जानी चाहिए. जांच के बाद एक बड़ा घोटाला इस महतारी वंदन योजना में सामने आएगा. ये सबसे बड़ा घोटाला होगा.


75 लाख में से 50 लाख से अधिक मामलों में गड़बड़ी है. मृत लोगों के नाम पर पैसा दिया जा रहा है. जो लोग गांव छोड़कर चले गए हैं उनके नाम पर पैसा दिया जा रहा है. जैसा आप बता रहे हैं कि सनी लियोनी को भी पैसा दिया जा रहा है. इस तरह के पूरे महतारी वंदन योजना में ही गड़बड़ी है. सरकार को चाहिए की वो बारीकी से इसकी जांच कराए. - दीपक बैज, पीसीसी चीफ

योजना में कुछ विसंगतियां हो सकती हैं. इतनी बड़ी योजना है. जो भी खामियां होंगी उसे हम दूर करेंगे. कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए. आधी आबादी के साथ जो इन लोगों ने अन्याय किया उसका का खामियाजा अब ये भुगत रहे हैं. - सुशांत शुक्ला, विधायक, भाजपा

बीजेपी विधायक का पलटवार:भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि ये साय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. हमने महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए ये ऐतिहासिक योजना शुरु की. योजना विष्णु देव साय सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी है. बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं. हमारी योजना के चलते वो भयभीत हैं. पिछले पांच सालों में इन लोगों ने महिलओं के लिए कुछ नहीं किया. पांच सौ देने का वादा करके भी भूल गए.

कोई माई का लाल महतारी वंदन योजना बंद नहीं कर सकता: सीएम साय
छत्तीसगढ़ में नए साल से पहले मिली महतारी वंदन की राशि, महिलाओं के चेहरे खिले
महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त आज, सीएम विष्णुदेव साय ट्रांसफर करेंगे 652 करोड़ रुपये
Last Updated : Dec 22, 2024, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details