गर्मियों में आंखों को ऐसे डैमेज करता है तेज धूप, इससे कैसे बचें, जानिए - sunlight damages eyes - SUNLIGHT DAMAGES EYES
देश के कई हिस्सों में मार्च के महीने से गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. गर्मी की तपिश बढ़ते ही आंखों में कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती है. सूर्य की तेज किरणों का असर सीधे आंखों पर पड़ता है. इससे आंखों में एलर्जी होने लगती है. ईटीवी भारत आज आपको बताने जा रहा है आंखों की एलर्जी से कैसे बचा जाए. इसको लेकर हमारी टीम ने आई स्पेशलिस्ट से एलर्जी से बचने के तरीकों को जाना है.
रायपुर: गर्मी की शुरुआत होते ही आंखों पर तेज धूप से कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती है. जैसे आंखों में जलन होना, आंखों से पानी आना, आंखों में खुजली होना जैसी समस्याएं आम बात है. सूर्य की तेज किरणों का असर सीधे आंखों पर पड़ता है. इससे आंखों में एलर्जी होने लगती है. एलर्जी ज्यादा बढ़ने पर मोतियाबिंद होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है. आंखों की एलर्जी से कैसे बचा जाए इसको लेकर आई स्पेशलिस्ट क्या कहते हैं, आइए इस पूरी रिपोर्ट में जानते हैं.
आंखों को बचाने के लिए जरूरी सावधानी बरतें: आई स्पेशलिस्ट अशोक चांडक ने कहा, "गर्मी के दिनों में आंखों में रूखापन आने के कारण चुभन महसूस होती है. इसके लिए बाजार में आई ड्रॉप आता है. इसको दिन में दो बार लगभग 3 महीने तक इस्तेमाल करने से इस समस्या से बचा जा सकता है. इसके साथ ही गर्मी के दिनों में आंखों में एलर्जी की वजह से आंखों में लालपन होना, आंखों में खुजली होना, आंखों से पानी निकलना जैसी समस्याएं देखने को मिलती है.
"बिना चश्मा या हेलमेट के लगातार बाहर घूमने से सूर्य की तेज किरणों की वजह से आंख खराब होने के साथ ही मोतियाबिंद जैसी समस्या देखने को मिलती है. ऐसे में इसका नेत्र रोग विशेषज्ञ से उचित इलाज कराया जाना चाहिए. वहीं सामान्य लोगों को धूप से अपनी आंखों को बचाने के लिए जरूरी सावधानी बरतना चाहिए." - अशोक चांडक, आई स्पेशलिस्ट
पोलोराइज ग्लासेस से आंखों को मिलेगी ठंडक: चश्मा दुकानदार संजय झामनानी ने बताया, "जिस तरह से हम अपने लिए गर्मी के दिनों में कूलर और एसी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आंखों के लिए गॉगल्स जरूरी है. गर्मी के मौसम में डार्क कलर के पोलोराइज ग्लासेस का उपयोग करना चाहिए. यह आंखों को धूप से बचाएगा और ठंडक देगा. ऐसा गॉगल्स खरीदें जो पूरी तरह से आंख को ढंक कर रख सके. इसके साथ ही धूल मिट्टी और धूप से भी बचाव हो सके. गर्मी के दिनों में बच्चों को भी पोलोराइज गॉगल्स पहनाने चाहिए."
"पोलराइज गॉगल्स की कीमत 300 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की है. इसके साथ ही ब्रांडेड गॉगल्स की बात करें तो आईडी, इस्कॉट, स्प्रिंट, आयरस और रेबन जैसे कंपनियों के चश्मा 1200 रुपये से शुरू होकर इसकी कीमत 5000 तक होती है. गर्मी को देखते हुए ग्राहकी भी अच्छी हो रही है. लोग अपने बजट के आधार पर गॉगल्स की खरीदी कर रहे हैं, जो आंखों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है." - संजय झामनानी, चश्मा दुकानदार
चश्मा की डिमांड गर्मी के दिनों में ज्यादा:गर्मी के दिनों में चश्मे की डिमांड काफी बढ़ जाती है. धूप से बचाव के लिए लोगों को काले चश्मे की आवश्यकता होती है. सड़क के किनारे चश्मा का दुकान तो साल भर रहता है, लेकिन चश्मा की डिमांड गर्मी के दिनों में ज्यादा होती है. यहां पर 100 रुपये से लेकर लगभग 600 रुपये तक के चश्मे मौजूद हैं. चश्मा दुकानदारों ने बताया कि गर्मी के अलावा दूसरे सीजन में चश्मे की डिमांड कम रहती है.