नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया. वे जेल नंबर 2 में अकेले रहेंगे. 21 मार्च से जेल में बंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए जेल भेजने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि केजरीवाल जी से 11 दिनों की पूछताछ हुई. अदालत ने उनको दोषी नहीं कहा है. फिर उनको जेल में क्यों डाला है?
भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन लोगों का एक ही मकसद है. चुनावों में जेल में डालना. देश की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी. कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में ED ने 21 मार्च की रात को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. 1 अप्रैल तक उनसे पूछताछ की गई. अब इसके बाद उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है.