ETV Bharat / state

Delhi: अलीपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, आरोपी फरार - FIRING INCIDENT IN DELHI

-अलीपुर इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग -कई राउंड फायरिंग के बाद आरोपी फरार -आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

अलीपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर दिनदहाड़े फायरिंग, आरोपी फरार
अलीपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर दिनदहाड़े फायरिंग, आरोपी फरार (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के बूढ़पुर में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियां चलाई है. फायरिंग के बाद तीनों बदमाश मोके से फरार हो गए. प्रॉपर्टी डीलर की पहचान सुमित गोयल के तौर की गई है. फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, उत्तर बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र के बूढ़पुर इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने अचानक धावा बोलते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना के दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही अलीपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस के अनुसार, सुमित गोयल नामक प्रॉपर्टी डीलर अलीपुर थाना इलाके के बूढ़पुर में प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस चलाता है. दोपहर करीब 3:00 बजे एक बाइक पर तीन बदमाश ऑफिस के बाहर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. जब तक कोई समझ पाता, तब तक बदमाशों ने 8 राउंड गोलियां चला दी.

बतादें कि पिछले दिनों बदमाशों ने गोली चलाकर रंगदारी के लिए पर्चियां उछलते हुए फरार हो गए थे, लेकिन इस वारदात में बदमाशों ने कोई पर्ची नहीं फेंकी. जिसके चलते अभी तक पुलिस को पता नहीं चला है कि यह वारदात किस गैंग ने अंजाम दी है. पुलिस को शक है कि यह आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के बूढ़पुर में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियां चलाई है. फायरिंग के बाद तीनों बदमाश मोके से फरार हो गए. प्रॉपर्टी डीलर की पहचान सुमित गोयल के तौर की गई है. फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, उत्तर बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र के बूढ़पुर इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने अचानक धावा बोलते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना के दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही अलीपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस के अनुसार, सुमित गोयल नामक प्रॉपर्टी डीलर अलीपुर थाना इलाके के बूढ़पुर में प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस चलाता है. दोपहर करीब 3:00 बजे एक बाइक पर तीन बदमाश ऑफिस के बाहर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. जब तक कोई समझ पाता, तब तक बदमाशों ने 8 राउंड गोलियां चला दी.

बतादें कि पिछले दिनों बदमाशों ने गोली चलाकर रंगदारी के लिए पर्चियां उछलते हुए फरार हो गए थे, लेकिन इस वारदात में बदमाशों ने कोई पर्ची नहीं फेंकी. जिसके चलते अभी तक पुलिस को पता नहीं चला है कि यह वारदात किस गैंग ने अंजाम दी है. पुलिस को शक है कि यह आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.