ETV Bharat / state

Delhi: खुशखबरी: यूपी-बिहार के छठ यात्रियों के लिए आज से उत्तर रेलवे चलाएगा 39 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

-यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे चलाएगा 39 स्पेशल ट्रेनें. -छठ यात्री कर सकेंगे आरामदायक सफर.

छठ यात्रियों के लिए कल उत्तर रेलवे चलाएगा 39 ट्रेनें
छठ यात्रियों के लिए कल उत्तर रेलवे चलाएगा 39 ट्रेनें (FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 7:13 AM IST

नई दिल्ली: दीपावली के बाद से लगातार ट्रेनों में छठ पर घर जाने वालों की भीड़ देखी जा रही है. तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद भी यात्रियों को सीटें नहीं मिल पा रही है. फिलहाल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने 5 नवंबर से 39 ट्रेनें चलाने शेड्यूल तैयार किया है, इसमें से 21 ट्रेनें दिल्ली से चलाई जाएंगी. छठ मनाने के लिए यूपी और बिहार जाने वाले लोग इन ट्रेनों से गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेल से यात्रा करने वाले लोगों को त्योहारों के अवसर पर उनके अपनों से मिलाने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. छठ पर भारतीय रेलवे की ओर से 7,435 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियां चलाई गई थी. इस क्रम में उत्तर रेलवे द्वारा दिनांक 5 नवम्बर 2024 को संचालित की जाने वाली विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई है. सिर्फ दिल्ली से 21 ट्रेनों का संचालन उत्तर प्रदेश-बिहार और अन्य राज्यों के लिए किया जाएगा. इन सभी ट्रेनों में एसी, स्लीपर के साथ जनरल कोच लगाए गए हैं. ट्रेन चलने से पहले जनरल कोच के टिकट यात्री खरीद सकते हैं.

5 नवंबर को दिल्ली से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की सूची:

ट्रेन नंबरस्टेशन नाम (कहां से कहां तक )
04032आनंद विहार से सहरसा
04060 आनंद विहार से जयनगर
04068आनंद विहार से दरभंगा
04044आनंद विहार से गोरखपुर
04010आनंद विहार से जोगबनी
04006पुरानी दिल्ली से जयनगर
04048आनंद विहार से कटिहार
04070नई दिल्ली से राजगीर
04054 नई दिल्ली से बरौनी
02248 नई दिल्ली से पटना
03436आनंद विहार से मालदा टाउन
05220आनंद विहार से मुजफ्फरपुर
05112नई दिल्ली से छपरा
04036 नई दिल्ली से भागलपुर
04034 पुरानी दिल्ली से जयनगर
02564 नई दिल्ली से बरौनी
02570नई दिल्ली से दरभंगा
02398आनंद विहार से गया
02394नई दिल्ली से पटना
05284 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर
07032हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद

विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए: स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं तथा गाड़ियों की पंक्चुअलिटी की मॉनिटरिंग के लिए रेलवे बोर्ड जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था की गई है. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान लगाए गए हैं. कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रिजर्व रैक रखा हुआ है. अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल चलाने की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो.

ये भी पढ़ें:

  1. छठ के लिए दिल्ली से 195 स्पेशल ट्रेनें, यात्री बोले- इस बार की सुविधाएं सबसे अच्छी
  2. Delhi: छठ पूजा के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें, जनरल कोच से यात्रा करने वालों के लिए विशेष व्यवस्था

नई दिल्ली: दीपावली के बाद से लगातार ट्रेनों में छठ पर घर जाने वालों की भीड़ देखी जा रही है. तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद भी यात्रियों को सीटें नहीं मिल पा रही है. फिलहाल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने 5 नवंबर से 39 ट्रेनें चलाने शेड्यूल तैयार किया है, इसमें से 21 ट्रेनें दिल्ली से चलाई जाएंगी. छठ मनाने के लिए यूपी और बिहार जाने वाले लोग इन ट्रेनों से गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेल से यात्रा करने वाले लोगों को त्योहारों के अवसर पर उनके अपनों से मिलाने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. छठ पर भारतीय रेलवे की ओर से 7,435 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियां चलाई गई थी. इस क्रम में उत्तर रेलवे द्वारा दिनांक 5 नवम्बर 2024 को संचालित की जाने वाली विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई है. सिर्फ दिल्ली से 21 ट्रेनों का संचालन उत्तर प्रदेश-बिहार और अन्य राज्यों के लिए किया जाएगा. इन सभी ट्रेनों में एसी, स्लीपर के साथ जनरल कोच लगाए गए हैं. ट्रेन चलने से पहले जनरल कोच के टिकट यात्री खरीद सकते हैं.

5 नवंबर को दिल्ली से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की सूची:

ट्रेन नंबरस्टेशन नाम (कहां से कहां तक )
04032आनंद विहार से सहरसा
04060 आनंद विहार से जयनगर
04068आनंद विहार से दरभंगा
04044आनंद विहार से गोरखपुर
04010आनंद विहार से जोगबनी
04006पुरानी दिल्ली से जयनगर
04048आनंद विहार से कटिहार
04070नई दिल्ली से राजगीर
04054 नई दिल्ली से बरौनी
02248 नई दिल्ली से पटना
03436आनंद विहार से मालदा टाउन
05220आनंद विहार से मुजफ्फरपुर
05112नई दिल्ली से छपरा
04036 नई दिल्ली से भागलपुर
04034 पुरानी दिल्ली से जयनगर
02564 नई दिल्ली से बरौनी
02570नई दिल्ली से दरभंगा
02398आनंद विहार से गया
02394नई दिल्ली से पटना
05284 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर
07032हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद

विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए: स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं तथा गाड़ियों की पंक्चुअलिटी की मॉनिटरिंग के लिए रेलवे बोर्ड जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था की गई है. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान लगाए गए हैं. कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रिजर्व रैक रखा हुआ है. अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल चलाने की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो.

ये भी पढ़ें:

  1. छठ के लिए दिल्ली से 195 स्पेशल ट्रेनें, यात्री बोले- इस बार की सुविधाएं सबसे अच्छी
  2. Delhi: छठ पूजा के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें, जनरल कोच से यात्रा करने वालों के लिए विशेष व्यवस्था
Last Updated : Nov 5, 2024, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.