ETV Bharat / state

Delhi: पश्चिमी दिल्ली में पुलिस ने एक महीने में 250 से अधिक अपराधियों को किया गिरफ्तार, कहा- पिछले साल के मुकाबले कम हुई पीसीआर कॉल्स

-स्नैचिंग, लूट आदि के मामलों की पीसीआर कॉल में आई कमी. -मोबाइल, वाहन, नकद व अन्य चीजें बरामद.

अक्टूबर महीने में 250 से अधिक अपराधी गिरफ्तार
अक्टूबर महीने में 250 से अधिक अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली की पुलिस ने अक्टूबर महीने में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया. इन 31 दिनों में पुलिस ने कुल 253 लुटेरे, स्नैचर, सेंधमार और चोर को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 50 मोबाइल, 62 स्कूटी और मोटर साइकिल के अलावा कैश, गोल्ड, कार इत्यादि भी बरामद किए गए. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया की अक्टूबर महीने में स्नैचिंग के मामलों की पीसीआर कॉल में 39 फीसदी, लूट के मामलों में 24 फीसदी और ऑटो लिफ्टिंग के मामलों में 13 फीसदी कमी आई है.

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में 36 मामले, एक्साइज एक्ट में 39 मामले, गैंबलिंग के 10 मामले और एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले दर्ज किए. अक्टूबर महीने में नवरात्रि करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली जैसे बड़े त्योहार थे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजार में निकलते हैं. इसी को देखते हुए पश्चिमी जिले की पुलिस ने इस दिशा में योजना बनाकर काम किया. इसका यह परिणाम हुआ कि जहां साल 2023 में अक्टूबर में स्नैचिंग की 1442 पीसीआर कॉल मिली थी, वहीं इस साल यह घटकर 875 रह गई.

पीसीआर कॉल्स में आई कमी: इसके अलावा 2023 में लूट को लेकर अक्टूबर महीने में 785 पीसीआर कॉल आई थी, जो इस साल घटकर 592 रह गई. डीसीपी के अनुसार, इस महीने 174 चोरों को गिरफ्तार कर 209 चोरी के मामलों का खुलासा किया गया है. इसमें 107 कार, बाइक, स्कूटी, मोबाईल, ई रिक्शा इनवर्टर, बैट्री इत्यादि बरामद किया गया. साथ ही हथियार, शराब के 8028 क्वार्टर व हेरोइन-गांजा आदि भी बरामद कर जब्त किया गया. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर शराब पीनें वाले 1782 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली की पुलिस ने अक्टूबर महीने में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया. इन 31 दिनों में पुलिस ने कुल 253 लुटेरे, स्नैचर, सेंधमार और चोर को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 50 मोबाइल, 62 स्कूटी और मोटर साइकिल के अलावा कैश, गोल्ड, कार इत्यादि भी बरामद किए गए. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया की अक्टूबर महीने में स्नैचिंग के मामलों की पीसीआर कॉल में 39 फीसदी, लूट के मामलों में 24 फीसदी और ऑटो लिफ्टिंग के मामलों में 13 फीसदी कमी आई है.

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में 36 मामले, एक्साइज एक्ट में 39 मामले, गैंबलिंग के 10 मामले और एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले दर्ज किए. अक्टूबर महीने में नवरात्रि करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली जैसे बड़े त्योहार थे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजार में निकलते हैं. इसी को देखते हुए पश्चिमी जिले की पुलिस ने इस दिशा में योजना बनाकर काम किया. इसका यह परिणाम हुआ कि जहां साल 2023 में अक्टूबर में स्नैचिंग की 1442 पीसीआर कॉल मिली थी, वहीं इस साल यह घटकर 875 रह गई.

पीसीआर कॉल्स में आई कमी: इसके अलावा 2023 में लूट को लेकर अक्टूबर महीने में 785 पीसीआर कॉल आई थी, जो इस साल घटकर 592 रह गई. डीसीपी के अनुसार, इस महीने 174 चोरों को गिरफ्तार कर 209 चोरी के मामलों का खुलासा किया गया है. इसमें 107 कार, बाइक, स्कूटी, मोबाईल, ई रिक्शा इनवर्टर, बैट्री इत्यादि बरामद किया गया. साथ ही हथियार, शराब के 8028 क्वार्टर व हेरोइन-गांजा आदि भी बरामद कर जब्त किया गया. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर शराब पीनें वाले 1782 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया अवैध हथियार सप्लाई गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरणों की चोरी करनेवाले गैंग का पर्दाफाश, 54 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.