जींद:हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद अब सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने जींद में मीडिया से बातचीत में बताया कि 30 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल प्रदेश दौरे पर रहेंगी और विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगी. सुशील गुप्ता ने कहा कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद रैली का स्थान निर्धारित किया जाएगा. आम आदमी पार्टी बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत कर रही है और एक-एक कार्यकर्ता से मिल रही है.
लोगों के बीच जाएगी आम आदमी पार्टी: सुशील गुप्ता ने कहा कि आगामी तीन दिन के अंदर हमारे संगठन मंत्री हरियाणा के सभी 22 जिलों में मीटिंग करेंगे और आगामी एक सप्ताह में सभी 90 विधानसभाओं में बैठक करेंगे. आम आदमी पार्टी न जो बेहतरीन कार्य दिल्ली और पंजाब में किए हैं, लोगों को उन कामों से अवगत करवाएंगे. इस राज्यस्तरीय बैठक के लिए लोगों को निमंत्रण देंगे और हरियाणा की जो बदहाल व्यवस्था है, उसके बारे लोगों को अवगत करवाएंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने अच्छा काम किया है, जिस कारण कई सीटों पर बहुत वोटों से हारे. अब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सभी 90 सीटों पर मजबूत तैयारी है.