हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

30 जून को हरियाणा दौरे पर रहेंगी सुनीता केजरीवाल, विधानसभा चुनाव का करेंगी आगाज- सुशील गुप्ता - Haryana assembly elections 2024

Haryana Assembly Elections 2024: जींद में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि 30 जून को सुनीता केजरीवाल हरियाणा दौरे पर रहेंगी. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर प्रदेश की बदहाल व्यवस्था से लोगों को अवगत कराएगी.

Haryana Assembly Elections 2024
Haryana Assembly Elections 2024 (ईटीवी भारत जींद)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 16, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 2:49 PM IST

जींद:हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद अब सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने जींद में मीडिया से बातचीत में बताया कि 30 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल प्रदेश दौरे पर रहेंगी और विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगी. सुशील गुप्ता ने कहा कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद रैली का स्थान निर्धारित किया जाएगा. आम आदमी पार्टी बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत कर रही है और एक-एक कार्यकर्ता से मिल रही है.

लोगों के बीच जाएगी आम आदमी पार्टी: सुशील गुप्ता ने कहा कि आगामी तीन दिन के अंदर हमारे संगठन मंत्री हरियाणा के सभी 22 जिलों में मीटिंग करेंगे और आगामी एक सप्ताह में सभी 90 विधानसभाओं में बैठक करेंगे. आम आदमी पार्टी न जो बेहतरीन कार्य दिल्ली और पंजाब में किए हैं, लोगों को उन कामों से अवगत करवाएंगे. इस राज्यस्तरीय बैठक के लिए लोगों को निमंत्रण देंगे और हरियाणा की जो बदहाल व्यवस्था है, उसके बारे लोगों को अवगत करवाएंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने अच्छा काम किया है, जिस कारण कई सीटों पर बहुत वोटों से हारे. अब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सभी 90 सीटों पर मजबूत तैयारी है.

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों को बिजली के लिए तरसना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में लोगों को बिजली-पानी के बगैर लोगों को मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ रहा है. जींद की कॉलोनियों और गांव में दिन-रात कट लग रहे हैं. प्रदेश में लू चल रही है और तापमान उफान पर है. हालात ये है कि गांव में दिन भर लाइट नहीं आती और रात को बस 2 घंटे के लिए ही बिजली सप्लाई दी जा रही है. जिससे पूरा हरियाणा परेशान है.

ये भी पढे़ं:राव दान सिंह पर जमकर बरसीं किरण चौधरी, भूपेंद्र हुड्डा पर भी साधा जोरदार निशाना, बोलीं- 'कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री पद की दावेदार तो मैं दूंगी साथ' - Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda

ये भी पढे़ं:हरियाणा CM को भा गई "मेलोडी"...PM मोदी के साथ जॉर्जिया मेलोनी का सेल्फी वीडियो किया रीपोस्ट - Haryana CM Reposted Melodi Video

Last Updated : Jun 16, 2024, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details