ETV Bharat / state

Haryana Live: HTET 2024 परीक्षा स्थगित, हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन बने ललित बतरा, राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव की तारीख का एलान - HARYANA LIVE UPDATES

Haryana News Live Updates
Haryana News Live Updates (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2024, 8:02 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 4:41 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

4:30 PM, 26 Nov 2024 (IST)

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 स्थगित

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 अगले आदेश तक स्थगित की गई है. 7 और 8 दिसंबर को एग्जाम प्रस्तावित था जिसे अब स्थगित कर दिया गया है.

HTET EXAM 2024 POSTPONED
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 स्थगित (Etv Bharat)

4:25 PM, 26 Nov 2024 (IST)

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन बने ललित बतरा

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से रिटायर्ड न्यायाधीश ललित बतरा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं, रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और दीप भाटिया को आयोग का सदस्य बनाया गया है.

2:58 PM, 26 Nov 2024 (IST)

बीस दिसंबर को राज्यसभा की छह सीट के लिए चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. 20 दिसंबर को चुनाव होंगे और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. हरियाणा में भी एक सीट के लिए चुनाव होगा. कृष्णलाल पंवार के विधायक बनने के बाद एक सीट खाली हुई है.

2:24 PM, 26 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में सामने आया सीसीटीवी फुटेज

चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में सीसीटीवी फुजेट सामने आया है. वीडियो में एक युवक क्लब की तरफ कुछ फेंकता नजर आ रहा है. जिसके बाद तेज ब्लास्ट होता है. इसके बाद युवक मौके से फरार हो जाता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में सामने आया सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat)

1:25 PM, 26 Nov 2024 (IST)

हर जिले में पहुंचेगा नहरों का पानी- श्रुति चौधरी

संविधान दिवस के मौके पर भिवानी पहुंची केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में नहरों की सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है. लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है. हरियाणा प्रदेश के हर जिले में नहर के पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए मास्टर प्लान पर काम हो रहा है.

1:20 PM, 26 Nov 2024 (IST)

कांग्रेस पर निशाना

हरियाणा के जेल व सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में हार के सदमे से बाहर आना चाहिए. कांग्रेस ईवीएम ईवीएम करती रहती है लेकिन अब तो महाराष्ट्र के नतीजे भी आ चुके हैं. संविधान बदलने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ झूठा प्रचार किया. अरविंद शर्मा झज्जर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

12:59 PM, 26 Nov 2024 (IST)

ग्रुप डी के खाली पड़े पदों को भरने की मांग

संविधान दिवस के अवसर पर हरियाणा के सभी 22 जिलों में ग्रुप डी के उम्मीदवारों ने जिलाधिकारियों के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन भेजा. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द ग्रुप डी के खाली पड़े पदों को भरा जाए. उम्मीदवारों का कहना है कि लगभग 8 हजार से 10 हजार पद अब भी रिक्त हैं.

12:57 PM, 26 Nov 2024 (IST)

कुरुक्षेत्र में संविधान दिवस समारोह का आयोजन

कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की शिरकत की. श्रीमद्भागवत गीता ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन किया.

10:19 AM, 26 Nov 2024 (IST)

जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया

पंजाब पुलिस के अनुसार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने स्वास्थ्य जांच के लिए लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया है और उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. डीआईजी पटियाला रेंज एमएस सिद्धू ने इसकी जानकारी दी.

10:11 AM, 26 Nov 2024 (IST)

जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस रिहा करे

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को जल्द रिहा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि "जगजीत सिंह डल्लेवाल आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने वाले थे, लेकिन हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक पंजाब, हरियाणा और केंद्र ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की और उनकी ट्रॉली तोड़ दी और उन्हें कहीं ले गए. वे उन्हें कहां ले गए हैं, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है. इससे पता चलता है कि सरकार डरी हुई है. उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. सरकार लोगों को भड़काए नहीं. हमारा विरोध जारी रहेगा. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे आज के कार्यक्रम के लिए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचें और 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करने का हमारा कार्यक्रम भी जारी रहेगा. हम सरकार की इन हरकतों से डरने वाले नहीं हैं. एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसान कर्ज माफी जैसी कई मांगें हैं, जब तक ये मांगें पूरी नहीं होतीं, हमारा विरोध जारी रहेगा."

8:28 AM, 26 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ में ब्लास्ट

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बम फटने की आशंका, बाहर लगे शीशे टूटे. लोग बोले- बाइक सवारों ने फेंका विस्फोटक

7:58 AM, 26 Nov 2024 (IST)

संविधान दिवस आज, कुरुक्षेत्र में रहें सीएम नायब सैनी

देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. आज संविधान दिवस के रूप में हरियाणा भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

7:58 AM, 26 Nov 2024 (IST)

करनाल में मनाया जाएगा संविधान दिवस

करनाल में आज संविधान दिवस मनाया जाएगा. डॉक्टर मंगलसेन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इसके अलावा करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा और नीलोखेड़ी के विधायक शामिल रहेंगे.

7:57 AM, 26 Nov 2024 (IST)

किसान नेता जगजीत को पुलिस ने किया डिटेन

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज से हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल शुरू करने वाले हैं. ये घोषणा उन्होंने 4 नवंबर को ही कर दी थी. खबर है कि पुलिस ने उन्हें रातों रात डिटेन कर लिया.

7:56 AM, 26 Nov 2024 (IST)

गुरुग्राम और बहादुरगढ़ प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहर

प्रदेश में वायु प्रदूषण से सांस लेना मुश्किल हो रहा है. बीते 24 घंटों में सूबे के दो शहर गुरुग्राम और बहादुरगढ़ प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहर रहे. प्रदेश में 4 शहरों का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है. जबकि 10 शहरों का एक्यूआई 200 से 300 तक दर्ज किया गया.

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

4:30 PM, 26 Nov 2024 (IST)

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 स्थगित

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 अगले आदेश तक स्थगित की गई है. 7 और 8 दिसंबर को एग्जाम प्रस्तावित था जिसे अब स्थगित कर दिया गया है.

HTET EXAM 2024 POSTPONED
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 स्थगित (Etv Bharat)

4:25 PM, 26 Nov 2024 (IST)

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन बने ललित बतरा

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से रिटायर्ड न्यायाधीश ललित बतरा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं, रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और दीप भाटिया को आयोग का सदस्य बनाया गया है.

2:58 PM, 26 Nov 2024 (IST)

बीस दिसंबर को राज्यसभा की छह सीट के लिए चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. 20 दिसंबर को चुनाव होंगे और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. हरियाणा में भी एक सीट के लिए चुनाव होगा. कृष्णलाल पंवार के विधायक बनने के बाद एक सीट खाली हुई है.

2:24 PM, 26 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में सामने आया सीसीटीवी फुटेज

चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में सीसीटीवी फुजेट सामने आया है. वीडियो में एक युवक क्लब की तरफ कुछ फेंकता नजर आ रहा है. जिसके बाद तेज ब्लास्ट होता है. इसके बाद युवक मौके से फरार हो जाता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में सामने आया सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat)

1:25 PM, 26 Nov 2024 (IST)

हर जिले में पहुंचेगा नहरों का पानी- श्रुति चौधरी

संविधान दिवस के मौके पर भिवानी पहुंची केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में नहरों की सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है. लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है. हरियाणा प्रदेश के हर जिले में नहर के पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए मास्टर प्लान पर काम हो रहा है.

1:20 PM, 26 Nov 2024 (IST)

कांग्रेस पर निशाना

हरियाणा के जेल व सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में हार के सदमे से बाहर आना चाहिए. कांग्रेस ईवीएम ईवीएम करती रहती है लेकिन अब तो महाराष्ट्र के नतीजे भी आ चुके हैं. संविधान बदलने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ झूठा प्रचार किया. अरविंद शर्मा झज्जर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

12:59 PM, 26 Nov 2024 (IST)

ग्रुप डी के खाली पड़े पदों को भरने की मांग

संविधान दिवस के अवसर पर हरियाणा के सभी 22 जिलों में ग्रुप डी के उम्मीदवारों ने जिलाधिकारियों के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन भेजा. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द ग्रुप डी के खाली पड़े पदों को भरा जाए. उम्मीदवारों का कहना है कि लगभग 8 हजार से 10 हजार पद अब भी रिक्त हैं.

12:57 PM, 26 Nov 2024 (IST)

कुरुक्षेत्र में संविधान दिवस समारोह का आयोजन

कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की शिरकत की. श्रीमद्भागवत गीता ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन किया.

10:19 AM, 26 Nov 2024 (IST)

जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया

पंजाब पुलिस के अनुसार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने स्वास्थ्य जांच के लिए लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया है और उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. डीआईजी पटियाला रेंज एमएस सिद्धू ने इसकी जानकारी दी.

10:11 AM, 26 Nov 2024 (IST)

जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस रिहा करे

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को जल्द रिहा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि "जगजीत सिंह डल्लेवाल आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने वाले थे, लेकिन हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक पंजाब, हरियाणा और केंद्र ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की और उनकी ट्रॉली तोड़ दी और उन्हें कहीं ले गए. वे उन्हें कहां ले गए हैं, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है. इससे पता चलता है कि सरकार डरी हुई है. उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. सरकार लोगों को भड़काए नहीं. हमारा विरोध जारी रहेगा. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे आज के कार्यक्रम के लिए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचें और 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करने का हमारा कार्यक्रम भी जारी रहेगा. हम सरकार की इन हरकतों से डरने वाले नहीं हैं. एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसान कर्ज माफी जैसी कई मांगें हैं, जब तक ये मांगें पूरी नहीं होतीं, हमारा विरोध जारी रहेगा."

8:28 AM, 26 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ में ब्लास्ट

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बम फटने की आशंका, बाहर लगे शीशे टूटे. लोग बोले- बाइक सवारों ने फेंका विस्फोटक

7:58 AM, 26 Nov 2024 (IST)

संविधान दिवस आज, कुरुक्षेत्र में रहें सीएम नायब सैनी

देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. आज संविधान दिवस के रूप में हरियाणा भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

7:58 AM, 26 Nov 2024 (IST)

करनाल में मनाया जाएगा संविधान दिवस

करनाल में आज संविधान दिवस मनाया जाएगा. डॉक्टर मंगलसेन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इसके अलावा करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा और नीलोखेड़ी के विधायक शामिल रहेंगे.

7:57 AM, 26 Nov 2024 (IST)

किसान नेता जगजीत को पुलिस ने किया डिटेन

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज से हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल शुरू करने वाले हैं. ये घोषणा उन्होंने 4 नवंबर को ही कर दी थी. खबर है कि पुलिस ने उन्हें रातों रात डिटेन कर लिया.

7:56 AM, 26 Nov 2024 (IST)

गुरुग्राम और बहादुरगढ़ प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहर

प्रदेश में वायु प्रदूषण से सांस लेना मुश्किल हो रहा है. बीते 24 घंटों में सूबे के दो शहर गुरुग्राम और बहादुरगढ़ प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहर रहे. प्रदेश में 4 शहरों का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है. जबकि 10 शहरों का एक्यूआई 200 से 300 तक दर्ज किया गया.

Last Updated : Nov 26, 2024, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.