चंडीगढ़: हरियाणा में ठंड का कहर बरकरार है. सुबह और रात के समय घने धुंध के साथ ही शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा हो रहा है. वहीं, दिन के समय धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. ऐसे में फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में बादल छाने के साथ ही छिटपुट बारिश हो सकती है. इस दौरान ठंड और भी बढ़ सकती है.
फिर पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय: मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्र मोहन कहा, "फिलहाल एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पूरे प्रदेश में हल्की दक्षिणी पूर्वी हवाएं चलने से नमी में बढ़ोतरी होगी. इस कारण कोहरा छाया रहेगा. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और पंजाब और पंजाब से सटे हरियाणा के हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है."
डॉक्टर चंद्रमोहन ने कहा "फरवरी के पहले पखवाड़े में ठंड में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. दूसरे पखवाड़े में ठंड के तेवर ढीले पड़ जाएंगे. 11 फरवरी और 15 फरवरी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इस दौरान बादल छाने के साथ ही बारिश हो सकती है."
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 05-02-2025 pic.twitter.com/vO7QWsiHvW
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) February 5, 2025
सिरसा रहा सबसे ठंडा: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो हरियाणा में बुधवार को सबसे अधिक तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान सिरसा में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस दौरान कई शहरों में शीतलहर चलने से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. कुछ जिलों में सुबह के समय घना धुंध छाया रहा.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 05.02.2025 pic.twitter.com/ca512hK0uY
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) February 5, 2025
मौसमी बीमारियों का बढ़ा खतरा: बढ़ते-घटते ठंड के कारण लोगों में मौसमी बीमारियां बढ़ गई है. इस कारण डॉक्टर लोगों को खास सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को खास हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में आज से मौसम होगा सुहाना, खिली धूप से हुई सुबह की शुरुआत, धुंध और शीतलहर का प्रकोप जारी