हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा, 28 मई से 30 जून तक रहेगी छुट्टी - Summer Vacation in Haryana - SUMMER VACATION IN HARYANA

Summer Vacation in Haryana: स्कूल शिक्षा निदेशालय, हरियाणा द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल 28 मई से 30 जून 2024 तक बंद रहेंगे. 1 जुलाई 2024 से सभी स्कूल पूर्व की भांति खोले जाएंगे.

ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा
ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 27, 2024, 1:54 PM IST

सभी स्कूल कल से रहेंगे बंद (ETV BHARAT)

चंडीगढ़: ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को जारी किए गए हैं. सभी से अपने अधीनस्थ स्कूलों (निजी और प्राइवेट) में आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित कराने के बारे निर्देश दिए गए हैं.

कल से हरियाणा के सभी स्कूल रहेंगे बंद: हरियाणा सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल से बंद रहेंगे. स्कूल 28 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे. स्कूल अब एक जुलाई को खुलेंगे. सरकार के आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि सभी शिक्षक आज ही बच्चों को HOLIDAY HOMEWORK दे दें.

पांचवीं तक के स्कूलों में अवकाश पहले घोषित: प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते कई जिले के डीसी ने पांचवीं तक के सभी स्कूलों में पहले ही 21 मई से 31 मई तक अवकाश की घोषणा कर दी थी. अब सभी स्कूल एक जुलाई को खुलेंगे.

स्कूल के समय में भी करना पड़ा था बदलाव:हरियाणा में भीषण गर्मी के चलते स्कूल शिक्षा निदेशालय को स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव करना पड़ा था. निदेशालय द्वारा बीते दिनों सिंगल शिफ्ट स्कूल और डबल शिफ्ट स्कूल, दोनों के सुबह खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया था. लेकिन कोई राहत नहीं मिलने पर अब सभी कक्षाओं के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में नौतपा का प्रकोप जारी, भीषण गर्मी और लू का डबल अटैक, स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी - Haryana Weather Update

ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल - Summer Vacation In Haryana

ABOUT THE AUTHOR

...view details