चंडीगढ़: ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को जारी किए गए हैं. सभी से अपने अधीनस्थ स्कूलों (निजी और प्राइवेट) में आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित कराने के बारे निर्देश दिए गए हैं.
कल से हरियाणा के सभी स्कूल रहेंगे बंद: हरियाणा सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल से बंद रहेंगे. स्कूल 28 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे. स्कूल अब एक जुलाई को खुलेंगे. सरकार के आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि सभी शिक्षक आज ही बच्चों को HOLIDAY HOMEWORK दे दें.
पांचवीं तक के स्कूलों में अवकाश पहले घोषित: प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते कई जिले के डीसी ने पांचवीं तक के सभी स्कूलों में पहले ही 21 मई से 31 मई तक अवकाश की घोषणा कर दी थी. अब सभी स्कूल एक जुलाई को खुलेंगे.