जोधपुर.गर्मी की छुट्टियों में पहाड़ों पर घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने भगत की कोठी से हरिद्वार तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. 20 जून को पहला फेरा शुरू होगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान हरिद्वार की ओर ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त भार के मद्देनजर जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से हरिद्वार तक समर स्पेशल (दो ट्रिप) ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है, जो 20 जून को प्रस्थान करेगी. ट्रेन का दूसरा ट्रिप 27 जून को होगा. उन्होंने बताया कि हरिद्वार के लिए समर स्पेशल ट्रेन वाया डेगाना, रतनगढ़, सुजानगढ़, चुरू संचालित होगी. इससे यात्रियों को इन स्टेशनों से सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी.
डीआरएम के अनुसार ट्रेन 04821 भगत की कोठी-हरिद्वार साप्ताहिक समर स्पेशल भगत की कोठी से 20 और 27 जून गुरुवार को सुबह 8.30 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार सुबह 3.40 बजे हरिद्वार पहुंच जाएगी, जबकि वापसी में ट्रेन 04822 हरिद्वार से 21 व 28 जून शुक्रवार सुबह 5 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.55 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी.