नई दिल्ली: स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी होने पर बड़ी संख्या में लोग अपने मूल निवास या घूमने के लिए टूरिस्ट प्लेस पर जाते हैं. यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की ओर से समर स्पेशल नाम से सैकड़ों ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 21 मई से स्कूलों में छुट्टियां हो रही हैं. यदि कहीं जाने का प्लान हैं तो अभी टिकट बुक कर लें वर्ना कंफर्म सीट नहीं मिल पाएगी.
21 मई से हो रहीं गर्मी की छुट्टियां
स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक के लिए गर्मी की छुट्टियां यानी समर वैकेशन शुरू हो रहा है. हालांकि कुछ स्कूलों में सलेबस पूरा कराने के लिए 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 31 मई तक बुलाया जाएगा. दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं. जो गर्मी की छुट्टी में बच्चों के साथ अपने गांव या शहर को जाते हैं. बड़ी संख्या में लोग घूमने फिरने के लिए परिवार के साथ टूरिस्ट प्लेस पर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भीड़ रहती है. इस बार भी गर्मियों की छुट्टियों से पहले ही बहुत से लोगों ने ट्रेनों में अपने मूल निवास या टूरिस्ट प्लेस पर घूमने जाने के लिए टिकट की बुकिंग पहले से कर ली है. ट्रेनों में तेजी से टिकट बुकिंग हो रही है. हालांकि अभी भी कई ट्रेनों में 21 मई के बाद भी सीटें खाली हैं.