उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर लूटकांड: मंगेश यादव के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, मास्टमाइंड विपिन बोला- पुलिस कर सकती है मेरा एनकाउंटर - Investigation of Mukesh encounter

मंगेश यादव एनकाउंटर में डीएम सुल्तानपुर कृतिका ज्योत्सना ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं. एसडीएम लम्भुआ विदुषी सिंह को पंद्रह दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपनी है.

मंगेश के एनकाउंटर की होगी जांच.
मंगेश के एनकाउंटर की होगी जांच. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 2:18 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 6:44 PM IST

लूटकांड के मास्टरमाइंड विपिन सिंह ने कहा है कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. (Video Credit; ETV Bharat)

सुल्तानपुर: मंगेश यादव एनकाउंटर में डीएम सुल्तानपुर कृतिका ज्योत्सना ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं. एसडीएम लम्भुआ विदुषी सिंह को पंद्रह दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपनी है. 1 लाख के इनामी बदमाश मंगेश को गुरुवार तड़के एसटीएफ ने कोतवाली देहात मिश्रपुर पुरैना के पास मुठभेड़ में मार गिराया था. तब से ही एनकाउंटर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एनकाउंटर पर उंगली उठाते हुए कहा था कि पुलिस ने जाति देखकर गोली मारी है. इसी क्रम में लूटे गए ज्वैलर भरत जी सोनी ने कहा है कि कीमती सामान उन्हें अब तक नहीं मिले हैं. वहीं मास्टरमाइंड विपिन सिंह को 48 घंटे में दूसरी बार CJM कोर्ट में पेश किया गया, जहां आज उसने मीडिया से कहा कि मेरा एनकाउंटर हो सकता है.

मंगेश के एनकाउंटर की होगी जांच. (Video Credit; ETV Bharat)

एडीएम गौरव शुक्ला ने पूरे मामले में बताया कि शासन के निर्देश पर डीएम ने एसडीएम लम्भुआ को जांच सौपी है. उन्हें पंद्रह दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी है. ऐसे में मंगेश के परिवार के साथ साथ आसपास के लोग भी अपना बयान दर्ज करा सकते हैं. लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर कोतवाली देहात थाना अंतर्गत मिश्रपुर पुरैना गांव के पास बीते गुरुवार तड़के एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था. एसटीएफ का दावा है कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. गुरुवार शाम तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के दौरान उसके सिर में साइड से व बाएं हाथ में गोली लगी मिली. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी.

एसटीएफ सीओ डीके शाही के अनुसार मंगेश यादव और उसका साथी सुल्तानपुर से जौनपुर भागने की फिराक में थे. इनपुट के आधार पर टीम ने हनुमानगंज बाईपास पर उन्हें घेरा. सुबह 5 बजे दोनों बदमाश बाइक से जा रहे थे. उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने टीम पर फायर कर दिया. टीम ने खुद को बचाने के लिए जवाबी फायरिंग की, जिसमें मंगेश यादव घायल हो गया. जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. STF ने मंगेश के पास से 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, बाइक और लूटे गए जेवर बरामद किए हैं.

इधर, ज्वैलर भरत जी सोनी का कहना है कि लूटे गए पूरे माल की बरामदगी नहीं हो सकी है. अभी तक उनको लूटा गया सोना नहीं मिला है. कहा है कि जो माल ज्यादा वैल्यू का था, वह उन्हें नहीं मिला है. यह भी कहा कि दुकान पर 5 बदमाश ही लूट करने आए थे.

बता दें कि यूपी एसटीएफ ने 5 सितंबर को एक लाख के इनामी मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था. मेजरगंज इलाके में मंगेश ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर भरत जी सोनी ज्वैलर्स के यहां 28 अगस्त को डेढ़ करोड़ की डकैती डाली थी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने घटना में शामिल 3 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था. तीनों के पैर में पुलिस ने गोली मारी थी. अब यूपी एसटीएफ ने गुरुवार की सुबह वारदात में शामिल मंगेश को ढेर कर दिया.

डकैती कांड का मास्टमाइंड विपिन सिंह बोला-पुलिस कर सकती है मेरा एनकाउंटर

सर्राफा व्यापारी भरतजी सोनी से हुए लूटकांड के मास्टरमाइंड विपिन सिंह को 48 घंटे में दूसरी बार CJM कोर्ट में पेश किया गया, जहां आज उसने मीडिया से कहा कि मेरा एनकाउंटर हो सकता है. वहीं कोतवाली नगर पुलिस ने विपिन का रिमांड मांगा है, कोर्ट ने इस पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे के आसपास अमहट जिला कारागार से विपिन सिंह को पुलिस के विशेष वाहन से दीवानी न्यायालय लाया गया. उसकी सुरक्षा में दो उपनिरीक्षक व चार सिपाही लगे हुए थे. वाहन सीधे दीवानी परिसर के अंदर लाया गया, जहां से पुलिस कर्मी उसे लेकर CJM नवनीत सिंह की कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट में विपिन ने अपने को बेगुनाह बताया. कहा कि इस मामले में फर्जी फंसाया गया है. उसके पास से कोई बरामदगी नहीं हुई है.

कोर्ट में विवेचक नगर कोतवाल एके द्विवेदी ने पुलिस रिमांड की अर्जी दी, जिस पर आदेश सुरक्षित रखा गया है. पुलिस ने कोर्ट में कहा कि 13 अगस्त व 16 अगस्त को सर्राफा व्यापारी की दुकान के इर्दगिर्द विपिन के घूमने की पुलिस को जानकारी मिली थी. वहीं कोर्ट रूम से बाहर निकलते हुए विपिन ने कहा मेरा एनकाउंटर हो सकता है, मेरे एनकाउंटर की साजिश है.

आपको बता दें कि 28 अगस्त को ठठेरी बाजार में सोना व्यापारी भरतजी सोनी की दुकान पर 1.35 करोड़ की लूट हुई थी. इसके अगले दिन विपिन सिंह ने रायबरेली में गैंगेस्टर के एक मामले में सरेंडर किया था. पुलिस ने विपिन को मास्टर माइंड मानते हुए कोर्ट में अर्जी दी. बीते गुरुवार को बी वारंट पर वह रायबरेली कोर्ट से सुल्तानपुर कोर्ट लाया गया. शुक्रवार को विवेचक एके द्विवेदी ने जेल में उसका आधे घंटे बयान लिया था.

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर लूटकांड : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, पूछा- लूटा हुआ सोना किसके खजाने में गया - Sultanpur robbery

यह भी पढ़ें : एक लाख का इनामी मंगेश यादव एनकाउंटर में ढेर, सुल्तानपुर में डाली थी 1.5 करोड़ की डकैती - Sultanpur Bharat Ji Soni robbery

Last Updated : Sep 7, 2024, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details