ETV Bharat / state

यूपी में अमेरिका के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका डोनाल्ड ट्रंप का पुतला - CONGRESS PROTEST AGAINST TRUMP

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में हथकड़ी डालकर ट्रंप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

ETV Bharat
हाथों में हथकड़ी डालकर ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 5:29 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 7:07 PM IST

रामपुर/सोनभद्र: जिले में ट्रंप सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गांधी समाधि पर गांधी प्रतिमा के पास एकत्र हुए और उन्होंने हाथों में हथकड़ियां डालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. वहीं सोनभद्र के स्वर्ण जयंती चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका.

जिस तरह से अमेरिका में अवैध अप्रवासियों को अमेरिका की ट्रम्प सरकार ने हाथों में हथकड़ियां और पैरो में बेड़िया डालकर लाया गया उसको लेकर देश में ट्रंप सरकार के खिलाफ आक्रोश है. क्योंकि यह कुछ अवैध अप्रवासियों का मामला नहीं, अब यह पूरे देश की आन बान शान का मामला बन गया है. उन भारतीयों को एक विशेष विमान से अमृतसर लाया गया. यह पूरे देश को शर्मसार करने वाली हरकत है.

इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट की महिला वकील चलाती ब्लैकमेलिंग गैंग; अफसरों को बनाती शिकार, पैसे देने से मना करने पर दर्ज करवा देती रेप का केस - BLACKMAILER FEMALE LAWYER

इस मामले पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एडवोकेट अर्सलान खान ने कहा जिस तरह से अमेरिका की सरकार ने इस देश के नागरिकों को हाथ पैरों में जंजीरे बांध कर यहां भेजा है. इस तरह का सुलूक भारतीय नागरिक कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा. कांग्रेस पार्टी और उसका एक-एक कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहा है.


कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नोमान खान ने कहा अमेरिका में भारतीय नागरिकों का अपमान हुआ है. उनके हाथ और पैरों में जंजीर बांधकर लाया गया. यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. मोदी सरकार कहती थी कि ट्रंप हमारे मित्र हैं. रोज अखबारों में छपता था. मोदी और ट्रंप की दोस्ती की दुनिया कायल थी, लेकिन आज इस देश की जनता को शर्मसार कर दिया है.

सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका डोनाल्ड ट्रंप का पुतला: सोनभद्र के स्वर्ण जयंती चौराहे पर शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका. समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने भारतीय प्रवासियों को बेड़ियों में जकड़कर भारत भेजने को देश का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि देश की इस बेइज्जती के लिए केंद्र की सरकार दोषी है. केंद्र सरकार देश को विश्व गुरु बनाने की बात कहती है, लेकिन इस तरह से अप्रवासियों का अपमान किया जा रहा है, जिससे देश की छवि धूमिल हो रही है.


यह भी पढ़ें - मिल्कीपुर का महाभारत; योगी-अखिलेश के साख की लड़ाई बनी सीट, बागी कर सकते हैं खेला - MILKIPUR BY ELECTION

रामपुर/सोनभद्र: जिले में ट्रंप सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गांधी समाधि पर गांधी प्रतिमा के पास एकत्र हुए और उन्होंने हाथों में हथकड़ियां डालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. वहीं सोनभद्र के स्वर्ण जयंती चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका.

जिस तरह से अमेरिका में अवैध अप्रवासियों को अमेरिका की ट्रम्प सरकार ने हाथों में हथकड़ियां और पैरो में बेड़िया डालकर लाया गया उसको लेकर देश में ट्रंप सरकार के खिलाफ आक्रोश है. क्योंकि यह कुछ अवैध अप्रवासियों का मामला नहीं, अब यह पूरे देश की आन बान शान का मामला बन गया है. उन भारतीयों को एक विशेष विमान से अमृतसर लाया गया. यह पूरे देश को शर्मसार करने वाली हरकत है.

इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट की महिला वकील चलाती ब्लैकमेलिंग गैंग; अफसरों को बनाती शिकार, पैसे देने से मना करने पर दर्ज करवा देती रेप का केस - BLACKMAILER FEMALE LAWYER

इस मामले पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एडवोकेट अर्सलान खान ने कहा जिस तरह से अमेरिका की सरकार ने इस देश के नागरिकों को हाथ पैरों में जंजीरे बांध कर यहां भेजा है. इस तरह का सुलूक भारतीय नागरिक कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा. कांग्रेस पार्टी और उसका एक-एक कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहा है.


कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नोमान खान ने कहा अमेरिका में भारतीय नागरिकों का अपमान हुआ है. उनके हाथ और पैरों में जंजीर बांधकर लाया गया. यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. मोदी सरकार कहती थी कि ट्रंप हमारे मित्र हैं. रोज अखबारों में छपता था. मोदी और ट्रंप की दोस्ती की दुनिया कायल थी, लेकिन आज इस देश की जनता को शर्मसार कर दिया है.

सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका डोनाल्ड ट्रंप का पुतला: सोनभद्र के स्वर्ण जयंती चौराहे पर शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका. समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने भारतीय प्रवासियों को बेड़ियों में जकड़कर भारत भेजने को देश का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि देश की इस बेइज्जती के लिए केंद्र की सरकार दोषी है. केंद्र सरकार देश को विश्व गुरु बनाने की बात कहती है, लेकिन इस तरह से अप्रवासियों का अपमान किया जा रहा है, जिससे देश की छवि धूमिल हो रही है.


यह भी पढ़ें - मिल्कीपुर का महाभारत; योगी-अखिलेश के साख की लड़ाई बनी सीट, बागी कर सकते हैं खेला - MILKIPUR BY ELECTION

Last Updated : Feb 7, 2025, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.