ETV Bharat / state

यूपी के राजभवन में सजा फूलों-सब्जियों का अनोखा संसार; राज्यपाल ने ड्रोन दीदी योजना के फायदे गिनाए - RAJ BHAWAN LUCKNOW

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को राजभवन में 56वीं प्रादेशिक शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 का उद्घाटन किया.

यूपी के राजभवन में सजा फूलों-सब्जियों का अनोखा संसार.
यूपी के राजभवन में सजा फूलों-सब्जियों का अनोखा संसार. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 5:29 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को राजभवन में 56वीं प्रादेशिक शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 का उद्घाटन किया. इस दौरान उद्यान कृषि विपणन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे. इस प्रदर्शनी के माध्यम से फूलों के अनूठे संसार से आध्यात्मिकता को जोड़ा जा रहा है. वहीं, विभिन्न प्रकार की सब्जियों से सेहत के जुड़ाव को भी दिलचस्प तरीके से समझाने का प्रयास किया गया है.

राज्यपाल ने प्रदर्शनी में प्रमुख आकर्षण के रूप में अप्रयुक्त सामग्रियों से निर्मित और फूलों से सुसज्जित विशालकाय गणपति की प्रतिमा बनाई गई है. विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक फूलों से ग्रह मंडल सजाया गया है. वहां पहुंचे लोगों ने राम जन्मभूमि मंदिर और विभिन्न आकृतियों की सराहना की. राज्यपाल ने कहा कि यह केवल फूलों की प्रदर्शनी नहीं, बल्कि यहां आध्यात्मिक चेतना का भी दर्शन हो रहा है.

लखनऊ के राजभवन में सब्जियों और फूलों का संसार.
लखनऊ के राजभवन में सब्जियों और फूलों का संसार. (Photo Credit: ETV Bharat)

पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता बढ़े: इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने संबोधन में सशक्त एवं स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता बढ़ाए जाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कृषकों को कृषि उत्पादों के पोषक तत्वों और पोषक मूल्यों की जानकारी होनी चाहिए. कृषक मूल्य संवर्द्धित कृषि को अपनाएं और अपने आय को बढ़ाएं. जब तक कृषि में मूल्य संवर्द्धन नहीं होगा, तब तक किसान समृद्ध नहीं होगा.

लखनऊ के राजभवन में फूलों के साथ आध्यात्मिकता.
लखनऊ के राजभवन में फूलों के साथ आध्यात्मिकता. (Photo Credit: ETV Bharat)

राज्यपाल ने किया ड्रोन दीदी योजना का जिक्र: राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई ड्रोन दीदी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि अब प्रशिक्षित महिलाएं किसानों को सहयोग प्रदान कर रही हैं. जिससे किसानों के समय और धन की बचत हो रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को कम लागत में अधिक लाभ दिलाने के लिए नवाचार और आधुनिक तकनीकों को अपनाना आवश्यक है.

लखनऊ के राजभवन में अनोखी प्रदर्शनी.
लखनऊ के राजभवन में अनोखी प्रदर्शनी. (Photo Credit: ETV Bharat)

साथ ही, सभी को अपनी जिम्मेदारियों का समय पर निर्वहन करने की सीख देते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्यों को निर्धारित कर योजनाबद्ध ढंग से कार्य करना चाहिए. प्रदर्शनी में विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तुत कलात्मक रचनाओं का प्रदर्शन किया गया. पोटेटो एग्जीबिशन एंड फूड एक्सपो का भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल ने आलू उत्पादकों और व्यापारियों के विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर उनका उत्साह बढ़ाया.

यह भी पढ़ें: सपा के पोस्टर वॉर से गरमाई सियासत; 2027 में अखिलेश की वापसी का दावा, चुनाव आयोग पर सीधा हमला - SAMAJWADI PARTY BANNERS

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को राजभवन में 56वीं प्रादेशिक शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 का उद्घाटन किया. इस दौरान उद्यान कृषि विपणन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे. इस प्रदर्शनी के माध्यम से फूलों के अनूठे संसार से आध्यात्मिकता को जोड़ा जा रहा है. वहीं, विभिन्न प्रकार की सब्जियों से सेहत के जुड़ाव को भी दिलचस्प तरीके से समझाने का प्रयास किया गया है.

राज्यपाल ने प्रदर्शनी में प्रमुख आकर्षण के रूप में अप्रयुक्त सामग्रियों से निर्मित और फूलों से सुसज्जित विशालकाय गणपति की प्रतिमा बनाई गई है. विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक फूलों से ग्रह मंडल सजाया गया है. वहां पहुंचे लोगों ने राम जन्मभूमि मंदिर और विभिन्न आकृतियों की सराहना की. राज्यपाल ने कहा कि यह केवल फूलों की प्रदर्शनी नहीं, बल्कि यहां आध्यात्मिक चेतना का भी दर्शन हो रहा है.

लखनऊ के राजभवन में सब्जियों और फूलों का संसार.
लखनऊ के राजभवन में सब्जियों और फूलों का संसार. (Photo Credit: ETV Bharat)

पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता बढ़े: इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने संबोधन में सशक्त एवं स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता बढ़ाए जाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कृषकों को कृषि उत्पादों के पोषक तत्वों और पोषक मूल्यों की जानकारी होनी चाहिए. कृषक मूल्य संवर्द्धित कृषि को अपनाएं और अपने आय को बढ़ाएं. जब तक कृषि में मूल्य संवर्द्धन नहीं होगा, तब तक किसान समृद्ध नहीं होगा.

लखनऊ के राजभवन में फूलों के साथ आध्यात्मिकता.
लखनऊ के राजभवन में फूलों के साथ आध्यात्मिकता. (Photo Credit: ETV Bharat)

राज्यपाल ने किया ड्रोन दीदी योजना का जिक्र: राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई ड्रोन दीदी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि अब प्रशिक्षित महिलाएं किसानों को सहयोग प्रदान कर रही हैं. जिससे किसानों के समय और धन की बचत हो रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को कम लागत में अधिक लाभ दिलाने के लिए नवाचार और आधुनिक तकनीकों को अपनाना आवश्यक है.

लखनऊ के राजभवन में अनोखी प्रदर्शनी.
लखनऊ के राजभवन में अनोखी प्रदर्शनी. (Photo Credit: ETV Bharat)

साथ ही, सभी को अपनी जिम्मेदारियों का समय पर निर्वहन करने की सीख देते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्यों को निर्धारित कर योजनाबद्ध ढंग से कार्य करना चाहिए. प्रदर्शनी में विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तुत कलात्मक रचनाओं का प्रदर्शन किया गया. पोटेटो एग्जीबिशन एंड फूड एक्सपो का भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल ने आलू उत्पादकों और व्यापारियों के विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर उनका उत्साह बढ़ाया.

यह भी पढ़ें: सपा के पोस्टर वॉर से गरमाई सियासत; 2027 में अखिलेश की वापसी का दावा, चुनाव आयोग पर सीधा हमला - SAMAJWADI PARTY BANNERS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.