कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर में डाकघर में हुए लाखों रुपए के गबन मामले में अब सीबीआई द्वारा मामले की आगामी जांच की जाएगी. सीबीआई शिमला द्वारा इस में मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और अब डाक विभाग से भी बाकी दस्तावेज मांगे गए हैं. फिलहाल गबन की राशि 40 लाख रुपए बताई जा रही है, लेकिन अभी भी खातों की जांच जारी है. ऐसे में आने वाले समय में यह राशि और अधिक हो सकती है.
3 हजार खातों की जांच बाकी:वहीं, डाक विभाग ने इस मामले में आरोपी महिला कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है. अब सीबीआई को दस्तावेज सौंपने की तैयारी की जा रही है. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस डाकघर में विभिन्न योजना के तहत 6000 खाते खोले गए हैं और अभी तक 3000 खातों की जांच हो पाई है. ऐसे में आने वाले समय में गबन की राशि और अधिक हो सकती है, जो कि फिलहाल 40 लाख के करीब आंकी गई है. डाक विभाग द्वारा मामले में महिला कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है.
सीबीआई शिमला के उप अधीक्षक बलवीर सिंह ने बताया कि सीबीआई ने यह मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद इस बात का पता चल पाएगा कि आखिर महिला कर्मचारी के द्वारा कितने रुपए का गबन किया गया है और यह पैसा किन कार्यों में महिला कर्मचारी द्वारा खर्च किया गया है.
क्या है पूरा मामला? गौरतलब है कि सुल्तानपुर स्थित डाकघर से लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया था. उस दौरान सब पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात महिला कर्मचारी को सुल्तानपुर की ब्रांच से हटाया लिया गया था. जानकारी के अनुसार इस डाकघर में बचत खाता, सुकन्या योजना, आरडी सहित केंद्र सरकार की डाकघर के जरिए चलाई गई योजनाओं में गड़बड़ी पाई गई थी. जब ब्रांच की सब पोस्ट मास्टर ने विभिन्न योजनाओं के तहत दिनभर जमा होने वाले धन को जमा करने के लिए रिपोर्ट तैयार की और कैश को हैंड ओवर किया तो अधिकारियों द्वारा उसे गिने जाने पर राशि कम पाई गई. जिसके चलते कैश में गड़बड़ी का मामला सभी के सामने आया. जिसके बाद जांच की गई तो पता चला की खाताधारकों की राशि में लाखों रुपयों का गबन हुआ है. अब मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जाएगी.
ये भी पढे़ं: सुल्तानपुर डाकघर में लाखों का गबन, सब पोस्ट मास्टर को ब्रांच से हटाया, खाता धारकों की बढ़ी मुश्किलें