सुकमा\जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी चल रही है. इस महीने 31 जनवरी तक सरकार किसानों का धान खरीदेगी. धान खरीदी के दौरान कुछ जगहों पर किसानों ने परेशानी का आरोप लगाया है. गुरुवार को सुकमा नेशनल हाइवे 30 में किसानों ने जाम लगा दिया. धान लेकर ट्रैक्टर से पहुंचे किसानों ने आरोप लगाया कि खरीदी केंद्रों में बोरियों की कमी के कारण धान का उठाव नहीं हो रहा है. जिससे वे धान नहीं बेच पा रहे हैं.
किसानों ने सुकमा एनएच 30 जाम किया: छिंदगढ़ ब्लॉक में स्थित धान खरीदी केंद्र में आसपास के किसान रोजाना धान लेकर बेचने पहुंच रहे हैं. जिन किसानों के पास अपनी गाड़ियां नहीं है वो ट्रैक्टर किराए पर लेकर अंदरूनी इलाकों से धान लेकर खरीदी केंद्र पहुंच रहे हैं. लेकिन धान खरीदी केंद्र पहुंचने के बाद किसानों का धान उठाव नहीं होने का हवाला लेकर वापस लौटाया जा रहा है. गुरुवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी. जिसके बाद आक्रोशित किसानों ने छिंदगढ़ में नेशनल हाइवे 30 जाम कर दिया. किसानों ने आरोप लगाया कि बारदाने की व्यवस्था करने का काम सरकार का है. लेकिन सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है.