सुकमा: रविवार को सुकमा के जगरगुंडा में नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया. उसके बाद वह उनके हथियार लूटकर फरार हो गए. 3 नवंबर को हुई इस घटना को लेकर सियासी हड़कंप भी मचा. उसके बाद से लगातार सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं. इस बीच सोमवार को नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली और हथियार लूटे जाने का दावा किया. नक्सलियों के इस दावे पर ईटीवी भारत ने बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी से बात की है. उन्होंने नक्सलियों को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी रखने की बात कही है.
जगरगुंडा नक्सल अटैक में ऑपरेशन तेज: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने रविवार को इस वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों की टीम ने उस वक्त हमला किया जब बाजार साप्ताहिक बाजार में सुरक्षा के लिए तैनात थे. यहां पर छोटे व्यापारी और कई ग्रामीण खरीदी करने के लिए आते हैं. इसलिए पुलिस और सुरक्षाबल के जवान यहां सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहते हैं. इस दौरान नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने जवानों पर हमला किया और उनके हथियार लूटकर फरार हो गए. इस घटना में दो जवान घायल हैं. जिनको एयरलिफ्ट कर रविवार को ही रायपुर में भर्ती कराया गया. उनका इलाज चल रहा है. वह अभी खतरे से बाहर हैं.