सुकमा : बस्तर संभाग के सुकमा जिले में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए एकलव्य आदर्श विद्यालय के लिए भर्ती शुरु करने जा रही है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा/कोन्टा/छिन्दगढ़ में अतिथि शिक्षक के लिए कुल 23 पदों पर भर्ती निकाली है. पदों की संख्या में कमी या बढ़ोत्तरी की जा सकती है.
आवेदन की अंतिम तिथि : एकलव्य आदर्श विद्यालय के अतिथि शिक्षकों के विभिन्न पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15.01.2025 तय की गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का प्रारूप जिले की वेबसाईट Sukma.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. ऑफलाईन आवेदन पत्र जमा करने
एकलव्य विद्यालय सुकमा/कोन्टा/छिन्दगढ़ में निकली भर्ती :
- एकलव्य विद्यालय सुकमा में भौतिक विज्ञान के 1 पद, जीव विज्ञान के 1 पद, अंग्रेजी के 1 पद, अर्थशास्त्र के अतिथि शिक्षक के 1 पद पर भर्ती निकली है. एकलव्य विद्यालय सुकमा/कोन्टा में रसायन विज्ञान के अतिथि शिक्षक के 2 पद, गणित के 1 पद पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय बीएड या समकक्ष डिग्री और अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है.
- एकलव्य विद्यालय कोन्टा में पीजीटी कंप्यूटर विज्ञान लिए 1 पद पर भर्ती निकली है. इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से M.Sc (Computer Science/IT/MCA SPOT ME/M.Tech (Computer Science/IT) और अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा ज्ञान होना जरूरी है. एकलव्य विद्यालय कोंटा में टीजीटी गणित के 1 पद और पीईटी पुरूष व्यायाम शिक्षक के 1 पद पर भर्ती निकली है.
- एकलव्य विद्यालय सुरुमा/कोंटा/छिंदगढ़ में काउंसलर (महिला) के 1 पद, टीजीटी सोशल साइंस के 3 पद, स्टाफ नर्स के 3 पद और इलेक्ट्रिशियन के लिए 3 पदों पर भर्ती निकली है.
आवेदक की आयु सीमा : अतिथि शिक्षक के फ्रेश अभ्यर्थी की आयु पीजीटी और टीजीटी के लिए 01.01.2025 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होना चाहिए. सेवानिवृत्त शिक्षक के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष (01 जनवरी 2025 की स्थिति में) होगी. बशर्ते वे आवासीय व्यवत्त्वा काम करने के लिए विकित्सीय रूप से स्वस्थ हो. चिकित्सा-सह-फिटनेस प्रमाणपत्र जमा करना होगा.