हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार मनाएगी 2 साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न, नड्डा के गृह जिले में कार्यक्रम की तैयारी - SUKHU GOVERNMENT TWO YEARS TENURE

दिसंबर माह में सुक्खू सरकार 2 साल का कार्यकाल पूरा कर लेगी. सुक्खू सरकार ने इसके जश्न की तैयारी शुरू कर दी है.

सीएम सुक्खू से मिलने ओक ओवर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
सीएम सुक्खू से मिलने ओक ओवर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 7:48 PM IST

Updated : Nov 17, 2024, 7:59 PM IST

शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार का दो साल का कार्यकाल अगले महीने पूरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 11 दिसंबर 2022 को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. ऐसे में सुक्खू सरकार के दो साल पूरा होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए अगले कुछ दिनों में दो साल के जश्न के लिए सरकार अपनी तैयारियां भी शुरू कर देगी.

इसको लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और कांग्रेस नेता विवेक कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उनके सरकारी आवास ओक ओवर में मुलाकात की और बिलासपुर जिला के विकासात्मक कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने का समारोह 11 दिसंबर को बिलासपुर जिला के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित होगा.'

25 हजार लोग समारोह में होंगे शामिल
सुक्खू सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जश्न समारोह में 25 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने समारोह को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नेताओं से जिला में कार्यान्वित की जा रही विकासात्मक परियोजनाओं पर चर्चा की और कहा कि राज्य सरकार बिलासपुर जिला के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष बैरी-दड़ोला पुल के निर्माण की मांग रखी. इस पुल के निर्माण से तीन विधानसभा क्षेत्रों बिलासपुर सदर, झंडूता और घुमारवीं के लोगों को लाभ मिलेगा. पुल बनाने के लिए दोनों ओर से एप्रोच रोड़ पहले ही तैयार है. वहीं सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'सरकार इस पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करेगी और इसका सर्वेक्षण करवाया जाएगा. सर्वेक्षण कार्य पूरा होने के बाद राज्य सरकार पुल के निर्माण के लिए धन का समुचित प्रावधान करेगी.'

पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत स्वारघाट को नगर पंचायत बनाने की मांग उठाई. वहीं, विवेक कुमार ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत झंडूता को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की. मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करेगी और दोनों नगर पंचायत बनाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे. कांग्रेस नेताओं ने राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बंदला, बिलासपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी) में एमटेक कोर्स आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की सुक्खू सरकार हर महीने इन बच्चों को देगी 4 हजार रुपये जेब खर्च, पढ़ें ये खबर

Last Updated : Nov 17, 2024, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details