शिमला: हिमाचल में करुणामूलक आधार पर नौकरी देने के लिए सुक्खू सरकार नई नीति लाने पर विचार कर रही है ताकि सरकारी क्षेत्र में सेवा के दौरान अपने परिवार के सदस्य खोने वाले जरूरतमंद लोगों को करुणामूलक आधार पर आसानी से नौकरी मिल सके. ये फैसला मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. इस अवसर पर सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार एक नई करुणामूलक रोजगार नीति बनाने पर विचार कर रही है. इसके लिए सरकार उदार और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण से कार्य कर रही है.
अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने करुणामूलक आधार पर जरूरतमंदों को नौकरी देने के लिए अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए हैं. इसके लिए सीएम सुक्खू ने अधिकारियों को विभागवार आवेदकों का ब्यौरा संकलित कर प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में करुणामूलक आधार पर नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को लाभान्वित किया जा सके, इसके लिए प्रदेश सरकार सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेगी.