छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकन्या समृद्धि योजना से सुरक्षित होगा बेटियों का भविष्य, दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की पहल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में छोटी बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाता खोला जा रहा है.

Savings account opened for girls in Dantewada
छोटी बच्चियों का खोला जा रहा बचत खाता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

दंतेवाड़ा : सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) भारत सरकार की एक राष्ट्रीय बचत योजना है. इस योजना का उद्देश्य छोटी बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित बनाना है. इसी योजना के तहत दंतेवाड़ा जिला प्रशासन अब जिले में शिविर लगाकर 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों का खाता खोल रही है.

नन्ही बच्चियों का खोल गया बचत खाता : दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इन बच्चियों का खाता खोला गया है. आज 23 अक्टूबर 2024 को विकासखण्ड दंतेवाड़ा में 1500, कुआकोंडा में 1200, कटे कल्याण में 1000 बालिकाओं का खाता खोला जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से खोले जा रहे खाते में प्रथम किस्त के रूप में 500 रुपये जमा किए जाएंगे.

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना लागू किया. इस योजना में 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिकाओं का बचत खाता खोला जाता है. इन बैंक खातों में 14 वर्ष तक प्रीमियम राशि जमा होगा और फिर 5 वर्ष मैच्योरिटी समय होगा. जब बच्ची 18 वर्ष की होगी तो जमा राशि का 8.5 ब्याज के साथ वापस हितग्राही को पैसा दिया जाएगा. यह खाता पोस्ट आफिस व राष्ट्रीयकृत बैंक में आसानी से खोला जा सकता है, जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.

जिला प्रशासन द्वारा लगाया किया शिविर :कांकेरअनुविभागीय अधिकारी जयंत नाहटा, नोडल अधिकारी महिला और बाल विकास के मार्गदर्शन में शिविर लगाया गया है. इस शिविर में महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर सहित अन्य जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे.

रायपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी का मुहूर्त नामांकन, बृजमोहन अग्रवाल रहे मौजूद
राष्ट्रीय आजीविका मिशन ने बदली महिलाओं की किस्मत, कैंडल व्यवसाय से बनीं आत्मनिर्भर
चक्रवाती तूफान दाना से छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, इस दिन बारिश के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details