हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में मुस्लिम परिवार ने लगाया प्रॉपर्टी पर तोड़फोड़ का आरोप, पुलिस ने जेसीबी की जब्त, FIR दर्ज - Sujanpur Land Dispute Case - SUJANPUR LAND DISPUTE CASE

Land Dispute Case in Hamirpur: हमीरपुर जिले में मुस्लिम समुदाय के परिवार की जमीन पर जेसीबी से तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. परिवार ने सुजानपुर शहर के कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर लिया है.

Land Dispute Case in Hamirpur
सुजानपुर जमीनी विवाद मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 2:15 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक मुस्लिम समुदाय के परिवार ने जेसीबी से उनकी जमीन पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. सुजानपुर कस्बे के वार्ड नंबर 9 की रहने वाली फेमिदा बेगम ने कुछ लोगों पर उनकी जमीन पर तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जेसीबी को जब्त कर लिया है.

पिंजाई मशीन तोड़ने का आरोप

फेमिदा बेगम सुजानपुर कस्बे के वार्ड नंबर 9 में रहती है. फेमिदा बेगम ने आरोप लगाते हुए कहा, "वार्ड नंबर 8 में हमारी जमीन है. जिस पर पिछले 35 सालों से हमारा उस पर कब्जा है. ये जमीन हमारे बेटों के नाम पर है. बीते रविवार को शहर के कुछ लोगों ने गलत तरीके से जमीन के अंदर जेसीबी चलाई और तोड़फोड़ की. इस तोड़फोड़ से हमारा बहुत नुकसान हुआ है और उस जमीन पर लगाई गई पिंजाई की मशीन को भी तहस-नहस कर दिया गया है."

सुजानपुर में मुस्लिम परिवार ने लगाया प्रॉपर्टी पर तोड़फोड़ का आरोप (ETV Bharat)

पुलिस से की सुरक्षा की मांग

फेमिदा बेगम ने आरोप लगाया कि पहले तो उनकी जमीन पर जेसीबी लगातार तोड़फोड़ की गई. उसके बाद उन्हें मारने की धमकियां दी गई. उन्होंने पुलिस से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने पुलिस से तोड़फोड़ करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है. फेमीदा बेगम की बेटी ने आरोप लगाया है कि, "बीते रविवार के दिन सुजानपुर शहर के कुछ लोगों ने हमारी प्रॉपर्टी पर तोड़फोड़ की है. यहां हम पिछले 35 सालों से पिंजाई का काम करते आ रहे हैं. जब अचानक हुई तोड़फोड़ को लेकर लोगों से सवाल-जवाब किया गया तो विशेष समुदाय कहकर पुकारा गया और बाहर निकालने की धमकी दी गई."उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके परिवार के सदस्यों के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट भी की गई है और उनके लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया. जिसकी शिकायत उन्होंने सुजानपुर थाने में दर्ज करवाई है.

वहीं, इस मामले को लेकर एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया, "सुजानपुर के वार्ड नंबर-9 की फेमिदा बेगम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता ने कार्यालय में आकर भी मुलाकात की. जेसीबी के माध्यम से तोड़फोड़ का काम किया गया है. मामले को लेकर सुजानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और मौके पर पुलिस को भी भेजा गया. जेसीबी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और बाकी मामले की छानबीन की जा रही है."

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में फिर हुआ गोलीकांड, एक युवक हुआ घायल

ये भी पढ़ें: पति से लड़ाई होने पर पत्नी ने थाने में की शिकायत, पुलिस ने शख्स की बेरहमी से की धुलाई; SP के पास पहुंचा मामला

ये भी पढ़ें: पंजाब से आए NRI युवकों पर रेस्टोरेंट मालिक को गन से डराने का आरोप, मैक्लोडगंज का है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details