शिमला: हिमाचल में कांग्रेस सरकार से अपनों की नाराजगी कई बार सामने आ चुकी है. इसी कड़ी में एक बार फिर राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा की जुगलबंदी ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. इस बार राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है जिस पर सुधीर शर्मा ने कमेंट किया है. दोनों के निशाने पर एक बार फिर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार है.
राजेंद्र राणा की सोशल मीडिया पोस्ट
राजेंद्र राणा ने अपने फेसबुक पेज और X हैंडल पर पोस्ट शेयर की है. जिसमें लिखा कि 'राजधर्म तो निभाना होगा, युवाओं को आगे लाना होगा, किए थे वादे जो जनता से अपनी, उस जनता का कर्ज चुकाना होगा.' दरअसल सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा अपनी ही सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं. वो पहले भी सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया के जरिये सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते रहे हैं. वो अपनी सरकार से युवाओं और जनता से किए वादे याद दिलाते रहते हैं.
सुधीर शर्मा ने किया कमेंट
राजेंद्र राणा की पोस्ट पर धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने भी कमेंट किया है. सुधीर शर्मा ने लिखा 'मुखिया मुखु सो चाहिए खान-पान कहुं एक, पालई-पोषई सकल अंग तुलसी सहित विवेक'. दरअसल ये रामचरितमानस के इस दोहे के मुताबिक तुलसीदास जी कहते हैं कि मुखिया मुख यानी मुंह के समान होना चाहिए, जो खाने-पीने वाला तो इकलौता अंग है लेकिन वो शरीर के सभी अंगों का पालन पोषण करता है. इस दोहे के जरिये सुधीर शर्मा कहां निशाना लगा रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है.
इससे पहले भी सुधीर शर्मा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. 14 दिसंबर को उन्होंने पोस्ट किया 'युद्धं निरन्तरं भवति, दैवेन सह, कालेन सह, अस्माभि: सह' जिसका अर्थ है लड़ाई जारी है, भाग्य से, वक्त से, अपने आप से.
राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा की जुगलबंदी