उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में बेटे ने माता-पिता और भाई को कुल्हाड़ी मारकर किया लहूलुहान, सामने आई चौंकाने वाली वजह - Deadly attack on parents in Jhansi - DEADLY ATTACK ON PARENTS IN JHANSI

झांसी में एक सिरफिरे युवक ने अपने सगे भाई और मां-बाप को कुल्हाड़ी मार मरणासन्न (Deadly Attack on Parents in Jhansi) कर दिया. इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. मेडिकल में भर्ती तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. भाई के हमले के दौरान किसी तरह जान बचाने वाली बहन ने पुलिस को हैरत करने वाली कहानी बताई है.

राहुल. फाइल फोटो
राहुल. फाइल फोटो (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 6:24 PM IST

झांसी में सिरफिरे युवक केस की जानकारी देते एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह. (Video Credit : ETV Bharat)

झांसी :झांसी के राजापुर गांव में सोमवार सुबह सनकी बेटे ने सोते समय अपने पिता, मां एवं भाई को कुल्हाड़ी से काट कर लहूलुहान कर दिया. खूनी घटना को अंजाम देने के बाद युवक बेखौफ होकर खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूम रहा था. इस दौरान जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने कुएं में कूदकर जान दे दी. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही सभी घायलों को मरणासन्न हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

झांसी के रक्सा थाना इलाके के राजापुर गांव निवासी दिनेश समेले (52) पत्नी प्रवेश (48) समेत दो पुत्र राहुल, सुमित एवं पुत्री सोनिया के साथ गांव में रहकर खेती-किसानी करते हैं. पुत्री सोनिया के मुताबिक रविवार रात भाई राहुल घरवालों से अपनी शादी की बात कर रहा था, लेकिन राहुल की दिमागी हालत ठीक न होने के कारण पिताजी (दिनेश) उसकी शादी नहीं कराना चाह रहे थे. इसी बात पर पिता ने राहुल को फटकार लगाई थी. इस बात से राहुल चिढ़ गया था और रात को खाना भी नहीं खाया था और सोने चला गया.

देर रात पिता दिनेश, मां प्रवेश एवं सुमित एक कमरे में सोए हुए थे. सोमवार सुबह करीब छह बजे राहुल अपनी बहन सोनिया के साथ हैंडपंप पर पानी भरने गया था. वहां से लौटने के बाद उसने कमरे में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सो रहे पिता दिनेश के ऊपर कई वार कर दिए. अचानक वार से दिनेश खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. चीख-चिल्लाहट सुनकर मां प्रवेश की नींद टूटी और पति को बचाने की कोशिश की. इसके बाद राहुल ने मां को भी लहूलुहान कर दिया. इसके बाद भाई सुमित के सिर, हाथ एवं पांव पर कुल्हाड़ी बरसा दी. कुल्हाड़ी की मार से सुमित अधमरा हो गया है. यह भयानक मंजर देख सोनिया सहम गई और कमरे में दुबक गई.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुुताबिक परिवारवालों को अधमरा करने के बाद राहुल खून से सनी कुल्हाड़ी लहराता हुआ घर से भाग निकला. आसपास के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन करीब करीब दो सौ मीटर दूर स्थित शंकर जी की बावड़ी (कुआं) में छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों घायलों को मरणासन्न स्थिति में देख सबसे पहले सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के मुताबिक सभी की हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में युवक ने प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए दे दी जान

यह भी पढ़ें : क्या है छात्रों के आत्महत्या के पीछे की वजह, कब माता-पिता को हो जाना चाहिए सचेत, पढ़िए मनोचिकित्सक की सलाह - students committed suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details