गोरखपुर: डबल इंजन की सरकार से विकास को गति और पहचान मिल रही है. जब केंद्र और प्रदेश में एक दल की सरकार होती है तो विकास में एकरूपता दिखाई देती है, उसे पूर्णता भी मिलती. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में 1533 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
सीएम योगी ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है. शुरुआत विकास से हुई है. 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक यानी पौष पूर्णिया से महाशिवरात्रि तक शुभ काल आ रहा है. इसका आनंद उठाएं. सदी का पहला महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है. 144 वर्ष के बाद यह आया है. उत्तर प्रदेश इस आयोजन के साथ जुड़कर के आतिथ्य सेवा का एक नया अनुभव दुनिया को महाकुंभ के मध्यम से देने जा रहा है.
जनपद गोरखपुर में ₹1,533 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/OX49UFbnnX
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 2, 2025
सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार में कोई योजना बंद नहीं होती है. विकास आगे बढ़ता है, जबकि पुरानी सरकारों में यह करने का दम नहीं था. मेडिकल कॉलेज, कृषि कॉलेज भाजपा की सरकार बंद नहीं करती है, बल्कि नए का सृजन करती है. आधुनिक भारत के आधुनिक उत्तर प्रदेश में आधुनिक गोरखपुर कहां पर है, यहां देखने को मिलता है. आने वाले समय में बहुत अच्छे ढंग से यह दिखेगा. जो कृषि विद्यालय भवन बना है, उसमें नए फर्नीचर लगे हैं. बेहतर क्लास रूम, कंप्यूटर लैब बने हुए हैं. यह नए तरीके से किसानों को प्रशिक्षण देने का एक माध्यम बनेगा. आने वाले समय में पूर्वी उत्तर प्रदेश के हमारे स्नातकों जो कृषि स्नातक और परास्नात्मक करना चाहते हैं, ऐसे युवाओं के लिए कुशीनगर में ही विश्वविद्यालय भी होगा.