मेरठ :थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव खंदावली में एक किसान के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि किसान कर्ज और कर्जदारों से परेशान था. इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुसाइड समस्या का समाधान नहीं. (Photo Credit: ETV Bharat) पुलिस के अनुसार खंदावली गांव निवासी किसान महेश गिरी (48) पुत्र नानक चंद गिरी गुरुवार शाम से लापता था. परिजनों ने रात में ही काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार तड़के जब कुछ किसान खंदावली खरखौदा संपर्क मार्ग पर पहुंचे, तो वहां माहेश गिरी का शव देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी.
प्राथमिक जांच और परिजनों के अनुसार महेश पर काफी कर्ज था. इस कारण उसकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी. महेश गिरी अपनी कृषि भूमि काफी पहले बेच चुका था. कर्जदारों के तकादे के कारण दो दिन पहले महेश गिरी ने अपने मकान का आधा हिस्सा भी बेच दिया था.
किसान के सुसाइड के बाद पहुंची पुलिस. (Photo Credit: ETV Bharat) वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि मकान बेचने से नाराज पत्नी उत्तराखंड में अपने मायके चली गई थी. महेश अपने समाज के ही एक व्यक्ति की जमीन ठेके पर लेकर घर का खर्च चल रहा था. हालांकि कुछ परिवारवालों का कहना है कि पत्नी के चले जाने से दुखी होकर महेश ने खुदकुशी की है. एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. कर्ज का मामला भी जांच का विषय है.
यह भी पढ़ें : नीलगायों के झुंड ने फसल किया बर्बाद तो खेत में ही किसान ने कर ली आत्महत्या
यह भी पढ़ें : किसान आत्महत्या के मामले में YOGI सरकार का एक्शन, बंदोबस्त अधिकारी व चकबंदी लेखपाल निलंबित - YOGI government action