कानपुर : यूपी के कानपुर में मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां रेउना थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमी और प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए. इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के अनुसार शहर के आउटर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक (21) का गांव के ही रहने वाली युवती के साथ पीछे कुछ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अक्सर दोनों एक दूसरे से मिला भी करते थे. बताया जा रहा है कि सोमवार को गांव के ही एक निजी कार्यक्रम में दोनों एक साथ मिले. वहां पर दोनों के बीच बातचीत भी हुई और खाना खाया.
इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए. वहां पर देर रात दोनों की ही मौत हो गई. मंगलवार सुबह परिजनों को उनके शव मिले. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि रेउना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले युवक और युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची थी.