उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत गए युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या (Suicide in Aligarh) का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 7:26 PM IST

अलीगढ़ में खेत गए युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत.

अलीगढ़: महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशोपुर गडराना गांव में खेत गए युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच हुआ है. युवक की शादी 6 माह पहले ही हुई थी. परिजन अभी कुछ भी स्पष्ट कहने की स्थिति में नहीं हैं.

मामला महुआ खेड़ा थाना इलाके के केशोपुर गडराना गांव का है. मंगलवार देर रात अपने खेत पर गए डेविड (19) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. 112 पर कॉल कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की. महुआ खेड़ा थाना इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मलिक का कहना है कि पुलिस को 112 पर कॉल कर गन शॉट की सूचना मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे डेविड के भाई योगेश का कहना है कि डेविड मंगलवार दोपहर 2 बजे खेत पर गया था. काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो तलाश करना शुरू किया तो उसका शव सरसों के खेत में पड़ा हुआ मिला. उसके शरीर पर गन शॉट का निशान था. घटना कैसे हुई इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है. सीओ आरके सिसोदिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम परीक्षण रिपोर्ट आने के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़: महिला ने एसएसपी ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

यह भी पढ़ें : वीडियो कॉल पर बात करते-करते नशेड़ी युवक ने कर ली आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details