उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान महिला ने किया था सुसाइड का प्रयास, लेखपाल निलंबित - Suicide attempt in Chandauli

चंदौली की मुगलसराय तहसील में (Suicide attempt in Chandauli) आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक महिला के आत्महत्या के प्रयास किया. इसके बाद अधिकारियों ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया है.

सम्पूर्ण समाधान दिवस के मामले में कार्रवाई.
सम्पूर्ण समाधान दिवस के मामले में कार्रवाई. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 8:13 AM IST

चन्दौली : मुगलसराय तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी सिस्टम और अधिकारियों की कार्यशैली से परेशान महिला द्वारा पेट्रोल डालकर आत्मदाह के प्रयास के मामले में एसडीएम विराग पांडेय ने जांच के बाद लेखपाल वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है. वीरेंद्र यादव वर्तमान में पचोखर में तैनात था. आरोप था कि तलपरा गांव में तैनाती के दौरान लेखपाल वीरेंद्र ने मधु के प्रकरण में भूमि का आवंटन ठीक से नहीं किया था.

सुसाइड समस्या का समाधान नहीं. (Photo Credit-Etv Bharat)

बता दें, पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के तलपरा की रहने वाली मधु देवी के ससुर को तलपरा में दो अलग अलग आराजी में 0.057 हेक्टेयर और 0.036 हेक्टेयर भूमि का आवंटन हुआ था. जिस पर वह खेती कर परिवार का भरण पोषण कर रही थी. आरोप है कि उसके पड़ोस के एक व्यक्ति ने जमीन कर कब्जा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया. कब्जा हटवाने के लिए काफी समय से मधु अधिकारियों की ड्योढी के चक्कर लगा रही थी.,लेकिन कहीं भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.



इससे आजिज मधु ने पीडीडीयू नगर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान तहसील में डीएम, अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद थे. घटना के बाद अधिकारियों ने मामले का निपटारा करा दिया. वहीं जांच के बाद आई रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिक तौर पर दोषी पाए जाने पर लेखपाल वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया.




यह भी पढ़ें : चंदौली में जमीनी विवाद में फावड़े से मारकर शख्स की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : डीएम के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, अवैध कब्जे नहीं हटने से थी आहत, सालों से एसडीएम कार्यालय का काट रही थी चक्कर... - Suicide Attempted in front of DM

ABOUT THE AUTHOR

...view details