धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू द्वारा बीते दिन पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस धर्मशाला में बैठक करने और मीडिया कर्मियों को संबोधित करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से सीएम सुक्खू द्वारा चुनाव प्रचार करने पर भी रोक लगाने की मांग की है.
धर्मशाला से भाजपा उम्मीदवार सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ शिकायत चुनाव आयोग से की है और कार्रवाई की मांग की है. सुधीर शर्मा ने शिकायत में कहा, "सीएम सुक्खू ने सरकारी सर्किट हाउस और गेस्ट हाउस में धर्मशाला विधानसभा से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के साथ बैठक की और मीडिया कर्मियों को भी संबोधित किया. सरकारी सर्किट हाउस और गेस्ट हाउस परिसर का उपयोग राजनीतिक दल नहीं कर सकते हैं और इसका उपयोग केवल अस्थायी प्रवास के लिए किया जा सकता है. इसका कोई भी उल्लंघन, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा".
सुधीर शर्मा ने कहा, जिला रिटर्निंग अधिकारी यानी धर्मशाला में कांगड़ा उपायुक्त, धर्मशाला एसडीएम भी लोक निर्माण विभाग सर्किट हाउस में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे. सरकारी अधिकारियों से, जिनसे आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन को रोकने की अपेक्षा की गई थी, उन्होंने स्वयं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.