आगरा :यूपी के आगरा में पीसीएस अफसर अभय सिंह की चर्चा खूब हो रही है. अभय सिंह ने दिल्ली की डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 47वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप के सिविल सेवा प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा है. चैंपियनशिप 5 जुलाई से 14 जुलाई के बीच हुई.
आगरा में एसीएस थर्ड पोस्ट पर तैनात अभय सिंह मूलत: रायबरेली के छोटे से गांव हैं. उनका बेहद सामान्य परिवार में जन्म हुआ. पीसीएस अफसर अभय सिंह को शुरुआत से ही स्पोर्ट्स में गहरी रुचि थी. 2019 में उन्होंने यूपी सिविल सर्विसेज एक्जाम क्लियर (35वीं रैंक) किया. इसके बाद आगरा में एसडीएम समेत कई पदों पर कार्यरत रहे. अपने व्यस्त शेड्यूल के बाद भी अभय सिंह आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग की प्रैक्टिस करते रहे. पहले ही प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा है. 47वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में सिविल सेवा प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं.
199 असफलताओं के बाद सफलता मिली:अभय सिंह ने बताया कि 199 असफलताओं के बाद सफलता मिली. शुरुआती दिनों में मौज मस्ती करता था. मेन्स के प्रति कम सीरियस था. मेरा ज्यादातर समय खेलकूद में गुजरा था. पिता जय बहादुर सिंह पेशे से एडवोकेट हैं. मां मंजू देवी हाउसवाइफ हैं. मेरी दो सिस्टर हैं. 12वीं की पढ़ाई करने के बाद इलेक्ट्रिक से बीटेक किया. बीटेक के दौरान मेरा झुकाव सिविल सर्विसेज की तरफ गया. फिर इलाहाबाद में रह कर 5 साल तक खूब मेहनत की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस दौरान अलग-अलग एग्जाम की 199 परीक्षाएं दीं. सब में असफलता हाथ आई. वर्ष 2019 में यूपीएससी दी. इस परीक्षा में 35वीं रैंक हासिल की. ऐसे में 200वीं परीक्षा में सफलता मिली.