बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोदी ब्रांड' ने गुल्फराज को बना दिया करोड़पति, कैसे हुआ ये चमत्‍कार? - Success Story - SUCCESS STORY

Success Story Of Katihar Gulfaraj: कहावत है कि हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती है. यह कहावत कटिहार के गुल्फराज पर बिल्कुल सटीक बैठता है. अपने दम पर मात्र 26 साल की उम्र में ही लगन ने उसने करोड़ों की कंपनी खड़ी कर ली है. पढ़ें पूरी खबर..

Modi Makhana
गुल्फराज की सफलता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 6:36 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 9:24 AM IST

गुल्फराज की 'मोदी ब्रांड' मखाना उत्पादन कंपनी (ETV Bharat)

पटना:कभी पिता राज मिस्त्री का काम करते थे, कभी उसने 3 प्रतिशत के ब्याज पर 2 लाख कर्ज लिया था. आज वह कई युवाओं का रोल मॉडल बन गया है. हम बात कर रहे हैं 'मोदी ब्रांड' वाले करोड़पति गुल्फराज. जिसका कारोबार देश के 22 राज्यों में फैला हुआ है.

गरीब परिवार में हुआ जन्म:कटिहार के मनिहारी प्रखंड के लालबथानी के रहने वाले गुल्फराज का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था. उसके पिता मो सुलेमान कटिहार में ही राजमिस्त्री का काम करते थे, लेकिन 2016 में गंगा के कटाव के कारण उनके परिवार को वह गांव छोड़ना पड़ा. पूरा परिवार कटिहार के कोढ़ा के चरखी गांव में आकर बस गए.

मखाना व्यवसायी गुल्फराज (ETV Bharat)

मुफलिसी में गुजरी जिंदगी:इसके बाद परिवार के भरण पोषण के लिए मो. सुलेमान को दिल्ली जाना पड़ा और वहां पर उन्होंने राजमिस्त्री का काम शुरू किया. आठ आदमियों के परिवार चलाने की जिम्मेवारी मो सुलेमान पर थी. पति-पत्नी के अलावा दो बेटे और चार बेटी था परिवार में.

सरकारी स्कूल से पढ़ाई हुई: गुल्फराज का जन्म 1998 में चढ़की हुआ. उसकी प्रथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय चरखी से शुरू हुआ. 2013 में उसने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा पास की. इसके बाद 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की.

ETV Bharat GFX (ETV Bharat GFX)

दरभंगा में की इंजीनियरिंग: पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहने वाले गुल्फराज ने इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की और उसका एडमिशन दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ जहां से उन्होंने 2019 में बीटेक की डिग्री हासिल की. गुल्फराज मुस्लिम कम्युनिटी के शेरशाहबादी समुदाय से आता है. इस समुदाय के बारे में कहा जाता है कि यह समुदाय मुसलमान में सबसे कम पढ़ा लिखा होता है, लेकिन इस अवधारणा को तोड़ते हुए गुल्फराज ने अपने दम पर बीटेक तक की पढ़ाई की.

स्कॉलरशिप और पार्ट टाइम जॉब से पैसा मिला:गुल्फराज जब बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे तब उनके पिताजी हर महीने 2500 रु भेजते थे. लेकिन पढ़ाई में अव्वल रहने वाले गुल्फराज को साल में 30 हजार रु अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाला स्कॉलरशिप मिलने लगा. इसके अलावे 2017 में आगे के खर्चे के लिए ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब भी शुरू की. टेक्नो हेराल्ड के लिए ऑनलाइन जॉब शुरू किया. महीने का 9000 रु वहां से मिलने लगा. इस तरह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पैसे का जुगाड़ हो गया.

कटिहार के गुल्फराज (ETV Bharat)

व्यापार करने की चाहत: कॉलेज में ही स्टार्टअप को लेकर सेमिनार हुआ. बिहार उद्यमी संघ के द्वारा इस सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नए-नए स्टार्टअप को लेकर अनेक प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई. इसी सेमिनार के बाद गुल्फराज ने मन बना लिया कि नौकरी के बदले व्यापार में ही अपना किस्मत बनाना है.

पिता ने किया व्यापार का विरोध:पिता ने इसका विरोध किया. पूरा परिवार इस बात को लेकर विरोध किया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी के बाद दे व्यापार करना सही नहीं होगा. पिताजी ने यहां तक कहा कि मजदूरी करके तुमको इतना आगे तक पढ़ाई और अब जब नौकरी करने की बात आई तो तुम उससे पीछे हटकर व्यापार की तरफ ध्यान दे रहे हो.

सफल मखाना कारोबारी गुल्फराज (ETV Bharat)

सूद पर पैसे लेकर व्यापार की शुरुआत:गुल्फराज ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि व्यापार के लिए बिहार सरकार के स्टार्टअप योजना के लिए अप्लाई किया, लेकिन उसका चयन नहीं हो पाया. पिता और चाचा से बिजनेस के लिए बात किया तो उन लोगों ने विरोध किया और कहा कि इतनी पढ़ाई के बाद बिजनेस क्यों. फिर भी उन्होंने मखाना के बिजनेस को फोकस करते हुए आगे काम करने का फैसला कर लिया.

''व्यवसाय के लिए 3 लाख रु की जरूरत थी. कुछ पैसा चाचा और पिताजी से मिला और 2 लाख रु 3% सूद पर लेकर मखाना का व्यापार शुरू किया. घर के बगल में ही 60 × 60 का टीना का गोदाम बनवाया. जिसमें 45 हजार रु खर्चा लगा. 70 हजार में मखाना साफ करने वाला हॉलर खरीदे. 90 बोड़ा मखाना से व्यापार की शुरुआत की. कटिहार और आसपास के मखाना के मजदूरों से मखाना की खरीद शुरू की. सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से कॉन्टेक्ट करके छोटे छोटे व्यापारी के पास माल भेजने लगे. इस तरह मखाना का धंधा शुरू हुआ.''- गुल्फराज, युवा उद्यमी

ETV Bharat GFX (ETV Bharat GFX)

लॉकडाउन में लगा घाटा:मखाना के के व्यापार में धीरे-धीरे मन लगने लगा. दिल्ली और गुड़गांव की दो कंपनियों से मखाना का ऑर्डर मिला. एक कंपनी ने 24 लाख का दूसरी कंपनी ने 10 लाख का ऑर्डर दिया. मखाना की डिलीवरी के बाद दोनों कंपनियों की तरफ से 24 लाख रुपए का चेक दिया गया. लेकिन दोनों चेक बाउंस कर गया. इसी बीच पूरे देश में लॉकडाउन हो गया.

''जिस कंपनी ने मखाना लिया था वह पैसा देने के लिए आनाकानी करने लगा. आज भी वह पैसा नहीं मिला है और मामला कोर्ट में चल रहा है. जिन मखाना किसानों से उधार लिए थे वह लोग अब प्रेशर बनाने लगे. पूरा परिवार परेशान हो गया कि आखिर पैसा कहां से लाएंगे. खेत की जमीन को बंधक रखकर कुछ पैसे की व्यवस्था हुई इसके अलावा 6 लाख रु फिर सूद पर लिया. उन पैसों से मखाना के किसानों को कुछ-कुछ पैसा चुकाए."- गुल्फराज, युवा उद्यमी

मोदी मखाना ने किस्मत बदली:छोटे स्तर पर मखाना का व्यापार करने वाले गुल्फराज ने घाटा सहने के बाद भी हिम्मत नहीं हारा. खुला मखाना के जगह पर अपना ब्रांड बनाकर बेचने की योजना शुरू की. नेशनल मखाना उद्योग के नाम से कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाया. अपने ब्रांड का नाम "मोदी मखाना" रखा. इस तरह उनकी कंपनी शुरू हुई. 2021 में उन्होंने बिहार सरकार के उद्यमी योजना के तहत अप्लाई किया.बिना मॉर्गेज के बैंक उनके प्लांट पर लोन देने को तैयार नहीं था. लेकिन स्पॉट वेरिफिकेशन के बाद बैंक लोन देने के लिए तैयार हो गया. 25 लाख रु लोन लेकर 1800 स्क्वायर फीट में अपना नया यूनिट तैयार करवाया. मखाना के किसानों से नकद में माल खरीदना शुरू किया. "मोदी मखाना" को लेकर सोशल मीडिया पर डाला. कुछ जगहों से इसको लेकर फोन आने लगा.

पहला क्लाइंट बनारस का मिला: मोदी मखाना बनने के बाद सोशल मीडिया पर इसको साझा किया. मोदी मखाना को लेकर सबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के व्यापारियों ने इसमें इंटरेस्ट दिखाया. बनारस का बड़ा व्यापारी उनसे संपर्क किया. दिल्ली के व्यापारी से सबक लेकर उन्होंने क्रेडिट के बदले नगद लेनदेन पर बात की. वह भी तैयार हो गए और पहला बड़ा खेप बनारस भेजे.दिल्ली और गुजरात के बड़े व्यापारी भी उनसे संपर्क किया. उन्होंने उन लोगों को भी मोदी मखाना की सप्लाई शुरू की. इस तरह उनका व्यापार धीरे-धीरे चलने लगा. दरभंगा मधुबनी सहरसा पूर्णिया कटिहार किशनगंज अररिया सीतामढ़ी जिले के मखाना के किसानों से कच्चा माल खरीद रहे हैं.

2 और नई यूनिट तैयार:धीरे-धीरे उनका व्यापार चलने लगा. 60 × 60 के सेड से अपने व्यापार की शुरुआत करने वाले गुल्फराज ने 1800 स्क्वायर फीट का तीन बड़ा प्लांट अब तक तैयार किया है. उनके यूनिट में अब मखाना फोड़ने वाले 6 परिवार का फोरी का काम कर रहा है. जिसमे करीब 40 मखाना मजदूर काम कर रहे है. इसके अलावे उनके तीनों यूनिट में 30 कर्मचारी काम कर रहे हैं. जिनके वेतन के मद में करीब 4 लाख रु प्रति माह खर्च हो रहा है.

गुल्फराज की सफलता (ETV Bharat)

क्या कहते हैं मजदूर?:नेशनल मखाना उद्योग में काम करने वाला का कहना है कि पहले मजदूरी के लिये पंजाब जाना पड़ता था. खेती से जुड़े काम के लिए हर साल 2 बार पंजाब जाना पड़ता था. लेकिन गुल्फराज भैया ने यहीं मखाना का कंपनी शुरू किया. अब नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है. घर मे रहकर 15 हजार की नौकरी से वे खुश हैं. अपने परिवार के साथ रहते है, कुछ खेती बाड़ी भी कर लेते हैं. कटिहार में रह कर आज खुश हैं.

देश के 22 राज्यों में माल की सप्लाई:मोदी मखाना की सफलता के बाद उन्होंने मखाना का रोस्टेड आइटम भी बनाना शुरू किया. जिसको लोगों ने काफी पसंद किया. आज देश के 22 राज्यों में उनके प्रोडक्ट की सप्लाई की जा रही है. 2 वर्षों के भीतर मोदी मखाना की लोकप्रियता बढ़ाने. देश के 22 राज्यों में यह मार्केट में उपलब्ध है. ऑनलाइन मार्केटिंग की तीन बड़ी कंपनी अमेजॉन फ्लिपकार्ट एवं जिओमार्ट पर मोदी मखाना का प्रोडक्ट उपलब्ध है. अब गुल्फराज अपने प्रोडक्ट को विदेश में एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए जो भी मानक होते हैं उसे मानक के अनुसार की मशीन लगाई है. और 2025 से मोदी मखाना देश के बाहर भी उपलब्ध हो सकेगा. अमेरिका , ब्रिटेन , सिंगापुर , मलेशिया के व्यापारियों के साथ उनकी बातचीत हो रही है.

करोड़ों में पहुंचा टर्नओवर: ईटीवी भारत से बातचीत में गुल्फराज ने बताया कि 2023 में उनके कंपनी का टर्नओवर 4 करोड़ था. इस वर्ष टर्न ओवर करीब 10 करोड़ रहने की संभावना है. 2023 में उन्होंने 80 टन मखाने का व्यापार किया. 2024 में 200 टन मखाने के व्यापार की उम्मीद है. बहुत अब तक उनको सफलता भी मिल चुकी है. गुल्फराज ने कहा कि विदेश में अपना प्रोडक्ट के लिए कटिहार के कोढ़ा में ही इसी साल चौथा प्लांट तैयार हो जाएगी. जिसमें एक्सपोर्ट करने वाले प्रोडक्ट को तैयार किया जाएगा.

हर भारतीय की थाली में व्यंजन का लक्ष्य: वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में गुल्फराज ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य है कि हर भारत के थाली में एक बिहारी व्यंजन हो. इसी लक्ष्य को लेकर वह काम कर रहे हैं. देश के अधिकांश राज्यों में उनके उत्पाद की सप्लाई होने लगी है. अगले 2 साल में देश के सभी राज्यों में मोदी मखाना उपलब्ध हो जाएगा. देश के साथ साथ विदेश में बहुत जल्द मोदी मखाना उपलब्ध होगा.

कटिहार के लिए गर्व की बात: कटिहार के जिला उद्यान पदाधिकारी मधु प्रिया ने बताया कि गुल्फराज ने मखाना प्रोसेसिंग के रूप में बहुत बेहतरीन काम किये हैं. आज मोदी मखाना से कटिहार की देश विदेश में पहचान बन रही है. आज इनसे प्रेरित होकर अनेक लोग इस क्षेत्र में काम शुरू कर रहे हैं. उद्योग विभाग ने शुरू में जो इनकी मदद की थी उसे भी वह समय पर वापस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

अमीर किसान बनना है तो पारंपरिक खेती छोड़िए, बेबी कॉर्न उगाइये! शशि भूषण से जानिये छप्परफाड़ कमाई का 'सक्सेस फॉर्मूला' - SUCCESS STORY FARMER SHASHI BHUSHAN

इंजीनियरिंग रास नहीं आई.. जॉब छोड़कर शुरू किया मस्टर्ड ऑयल का प्लांट, अब हो रही दोगुनी कमाई - SUCCESS STORY

वाइस प्रिंसिपल से किसान बनने की कहानी, ऐसे शुरू की खेती, हर साल कमाते हैं लाखों रुपये - Success Story

35 हजार की नौकरी छोड़ी, अब कर रहे डेढ़ करोड़ का टर्नओवर, इंजीनियर संतोष का लक्ष्य है 600 करोड़ - Success Story

एक फॉर्म में मछली पालन.. दूसरे में वर्मी कम्पोस्ट से धान की खेती, ऑर्गेनिक फार्मिंग कर लाखों कमाते हैं पति-पत्नी - Success Story

बिहार के इंजीनियर का कमाल! 'अब 11 लीटर दूध देने वाली गाय देगी 20 लीटर दूध', ऐसा आया आइडिया - Success Story

'छोड़िए नौकरी अपना बिजनेस शुरू करिये', जैसे पूर्णिया के विशंभर करते हैं 20 लाख की बचत - Success Story

Boss ने ऐसी बात कही कि दिल में चुभ गई, खड़ी कर दी अपनी कंपनी, अब कर रहे 3000 करोड़ का कारोबार - Success Story

Last Updated : Sep 14, 2024, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details