पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. राज्य में न्यूनतम तापमान में सर्वाधिकत 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. रोहतास और बांका में सबसे ज्यादा ठंड है. मौसम विभाग ने 3 से 4 जनवरी तक शीतलहर का लेकर अलर्ट जारी किया है.
बिहार में शीतलहर: 4 जनवरी तक बिहार के कई जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 3 दिसंबर को खगड़िया भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई को छोड़कर अन्य सभी 33 जिलों में कनकनी वाली ठंड बढेगी. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके अलावे 4 जनवरी को बिहार के पूर्वी-पश्चिमी-उत्तरी इलाके में शीतलहर का अलर्ट है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/LAGKcK4x43
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 2, 2025
बांका और रोहतास में ज्यादा ठंड: मौसम विभाग की ओर से जारी पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में सबसे अधिक ठंड बिहार के बांका और रोहतास में पड़ी. बांका और डेहरा का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिसंबर 2024 के महीने में सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. बता दें कि कई जिलों में 0.5 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी दर्ज की गयी है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/dOVSdtYU9z
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 2, 2025
टोल फ्री नंबर जारी: इधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने जनवरी माह में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जनवरी महीने में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से कम दर्ज किया जाएगा. आपदा विभाग ने शीतलहर को देखते हुए टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है. किसी भी आपात स्थिति में विभाग से संपर्क किया जा सकता है.
ठंड लगने के लक्षण@IPRDBihar
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 1, 2025
@BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/uCrVl7GNxI
यहां करें संपर्क
- हेल्पलाइन नंबर: 0642-2294204/205
- टोल फ्री नंबर: 1070
गया जिला में भी बढ़ी ठंड: इधर, गया जिला भी गुरुवार को सबसे ठंढा दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार को दिन भर सर्द हवा चलती रही. शुक्रवार को धूप खिलने की संभावना है, लेकिन न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
शीतलहर या ठंड से बचाव के उपाय @IPRDBihar
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 2, 2025
@Bsdma#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/NfYjyY7nuc
बर्फबारी का दिखेगा असर: मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी. बर्फबारी होने के बाद पश्चिमी विक्षोभ आगे की ओर यानि कि पूरब की ओर बढ़ेगा, तो वहां से चलने वाली उत्तर और पश्चिमी हवा का प्रभाव बिहार तक रहेगा. 15 जनवरी तक ठंड का प्रकोप रहेगा.
ठंड लगने के लक्षण@IPRDBihar
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 2, 2025
@BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/jzpGAOrrON
अलाव का सहारा: पटना के मसौढ़ी में लोगों ने सरकारी स्तर पर अलाव जलाने की मांग की है. मसौढी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की देर शाम को आर्यभट्ट चेतना मंच द्वारा रिक्शा ठेला चालकों के लिए अलाव जलाकर सरकार से अलाव जलाने की मांग की है. इसके अलावा रिक्शा चलाने वालो के लिए रैन बसेरा बनाने की मांग की है.
रैन बसेरा की मांग: मसौढ़ी शहर के सभी चौक चौराहे, टेंपो स्टैंड, बस स्टैंड पर सरकारी अलाव जलाने और के रेन बसेरा बनाने को लेकर कई लोगों ने मांग की है. आर्यभट्ट चेतना मंच के सुनील डॉक्टर सुनील गावस्कर ने कहा कि प्रत्येक साल ठंड के दिनों में विभिन्न चौक-चौराहे पर हम सभी लोग मिलकर असहायों को मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में कंपकंपाती ठंड से फिलहाल राहत नहीं, आज भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड