जशपुर: जशपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई कर रही है. एक सप्ताह के भीतर जशपुर पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद किया है. बरामदगी के बाद बच्चियों को उनके परिजनों को सौंपा गया. इनमें कुनकुरी की एक और जशपुर के नारायणपुर की दो नबालिग बच्चियां हैं. जशपुर पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान से लापता लड़कियों की जिंदगी बच रही है.
एक बच्ची पंजाब से बरामद: जशपुर के कुनकुरी थाने में 11 दिसंबर 2024 को नाबालिग बच्ची के लापता होने की शिकायत उनके परिजनों ने लिखाई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच की. इस जांच में यह पता चला कि इस नाबालिग बच्ची को एक युवक भगाकर पंजाब ले गया है. पुलिस ने युवक का नाम पता हासिल किया और उसकी ट्रेसिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और पंजाब के कपूरथला से नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया. इस केस में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके ऊपर बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
ऑपरेशन मुस्कान के तहत हमारी टीम लगातार कार्य कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस टीम ने जो तत्परता दिखाई है, वह सराहनीय है. हम आम जनता से अपील करते हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके-शशिमोहन सिंह, एसपी, जशपुर