फतेहाबाद:महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में भी सियासत तेज हो गई है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी अपनी जीत का दावा कर रही है. राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने भी दोनों राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा किया है. बराला ने कहा कि दोनों राज्यों में प्रचार पर गए नेताओं और वहां के लोगों से बातचीत हुई है. इसी के चलते उन्हें पूरा विश्वास है कि झारखंड में बीजेपी और महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने वाली है. वहीं, एग्जिट पोल की बात करें तो महाराष्ट्र में बीजेपी को बहुमत मिल रही है. जबकि झारखंड में कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है.
कांग्रेस पर बराला का निशाना: वहीं, कांग्रेस द्वारा ईवीएम हैक के आरोपों पर भी बराला ने तंज कसा है. बराला ने कहा कि जनता ने बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर मोहर लगाई है. बिना पर्ची-खर्ची के प्रदेश में नौकरी दी गई है. वहीं, कांग्रेस की आपसी गुटबाजी भी हो रही है. जो कि कांग्रेस के हार का कारण बन रही है. सुभाष बराला ने कहा कि विधानसभा का पूरा सत्र बीत गया. लेकिन कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नहीं कर पाई है. बीजेपी द्वारा इस विधानसभा सत्र में कई जनहित निर्णय लिए गए हैं. लेकिन अगर विपक्ष का नेता होता तो और भी कई निर्णयों पर बातचीत हो सकती थी. फतेहाबाद बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए सुभाष बराला पहुंचे थे.