उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के बीच चर्चाओं में ऋषिकेश का पुलिसकर्मी जोड़ा, काम से जीता श्रद्धालुओं का दिल, मुरीद हुए अफसर - Nikhilesh Bisht and Aarti Kaluda

Sub Inspector Aarti Kaluda, Sub Inspector Nikhilesh Bisht, Rishikesh Policeman Couples ऋषिकेश चारधाम यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर इन दिनों सुर्खियों में हैं. सुर्खियों का कारण यहां तैनात सब इंस्पेक्टर आरती कलूड़ा और उनके पति सब इंस्पेक्टर निखिलेश बिष्ट हैं. ये दोनों ही दिन रात श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हैं.

Etv Bharat
ऋषिकेश का पुलिसकर्मी जोड़ा (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 7:14 PM IST

Updated : May 28, 2024, 2:57 PM IST

चारधाम यात्रा के बीच चर्चाओं में पुलिसकर्मी का जोड़ा (वीडियो- ईटीवी भारत)

ऋषिकेश:विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. जिसके कारण चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार कहे जाना वाला ऋषिकेश पूरी तरह से पैक हो चुका है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ ही सेवा के लिए शासन प्रशासन के साथ ही अधिकारी भी दिन रात काम में जुटे हैं. निखिलेश और आरती की जोड़ी की गिनती इसमें सबसे पहले होती है. निखिलेश और आरती पति पत्नी हैं. दोनों ही इन दिनों चारधाम यात्रा की ड्यूटी में लगे हैं.

निखिलेश और आरती की जोड़ी सत्यनिष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. यह दोनों दिन रात श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं. बताया जाता है कि कभी कभी काम में ये जोड़ी इतनी मशगूल हो जाती है कि घर भी जाना भूल जाती है. चारधाम यात्रा में तत्परता से ड्यूटी निभा रहा ये जोड़ा इन दिनों अपने काम के कारण सुर्खियों में बना हुआ है. देश, दुनिया से आये श्रद्धालुओं के साथ ही पुलिस के अधिकारी भी इस जोड़े की तारीफ करते नहीं थकते हैं. एसपी देहात लोकजीत सिंह ने भी इस जोड़े की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है.

ये जोड़ा उत्तराखंड मित्र पुलिस के स्लोगन को चरितार्थ कर रहा है. चारधाम यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जो ऑफलाइन पंजीकरण नहीं होने की वजह से मदद की आस अधिकारियों से लगाए बैठे हैं. ऐसे में महिला सब इंस्पेक्टर आरती कलूड़ा और उनके पति सब इंस्पेक्टर निखिलेश बिष्ट श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करने में लगे हैं. जिससे यह दोनों अफसर श्रद्धालुओं के दिलों में जगह बना रहे हैं. दोनों अफसरों की मधुर वाणी और व्यवहार भी श्रद्धालुओं को भा रहा है.

एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया निखिलेश और आरती की दो और चार साल की दो बेटियां हैं. वे ढालवाला में अपनी नानी के पास रह रही हैं. निखिलेश और आरती दोनों यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में 24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं. वे लगातार यहां पहुंचे श्रद्धालुओं की मदद में जुटे हैं. इन दोनों अफसरों की कार्यशैली से पुलिस के आला अधिकारी भी काफी खुश हैं. इनकी कार्यशैली से उत्तराखंड पुलिस का नाम भी रोशन हो रहा है. चार धाम यात्रा समाप्ति के बाद दोनों पुलिस अफसरों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन करने का काम भी किया जाएगा.

पढे़ं-सीएम धामी की फ्लीट पर बुजुर्ग महिला ने लगाये 'ब्रेक', जबरन रोक सुनाई समस्या, मांगा समाधान - Elderly In Front Of CM Dhami Fleet

पढे़ं-चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंद, श्रद्धालुओं और वाहनों को लेकर भी बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर - Uttarakhand Chardham Yatra

Last Updated : May 28, 2024, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details