नई दिल्ली:दिल्ली केमुखर्जी नगर इलाके में मंगलवार को छात्रों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे मृतक छात्र दीपक मीणा के लिए मौन रखा गया. कैंडल मार्च निकाल रहे छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठाए. साथ ही, मांग की है कि जल्द दोषियों को ढूंढा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए.
पेड़ से लटका मिला था छात्र का शव :बता दें कितीन दिन पहले मुखर्जी नगर थाना इलाके में पेड़ से लटका हुआ दीपक मीणा नाम के छात्र का शव मिला था. दीपक मीना मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और मुखर्जी नगर में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था. पुलिस इसे अब तक आत्महत्या का मामला ही मान रही है. जबकि कैंडल मार्च निकाल रहे छात्रों ने दीपक मीणा को न्याय दो के नारे लगाकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा किया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत :राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना इलाके में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को आत्महत्या बताया जा रहा था जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. इस मामले को लेकर छात्रों द्वारा मुखर्जी नगर इलाके में कैंडल मार्च निकाला गया .इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, कैंडल मार्च निकाल रहे छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठाए साथ ही मांग की है की जल्द दोषियों को ढूंढा जाए व कड़ी सजा दी जाए.