दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NEET की परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे छात्र, कहा- भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ - Students protest Jantar Mantar - STUDENTS PROTEST JANTAR MANTAR

Students protest on Jantar Mantar: दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को छात्र नीट की परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे. इस दौरान उनमें सरकार के प्रति काफी रोष दिखा.

जंतर मंतर पर धरने पर बैठे छात्र
जंतर मंतर पर धरने पर बैठे छात्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 8:59 PM IST

छात्रों ने जताया रोष (ETV Bharat)

नई दिल्ली: नीट परीक्षा को दोबारा से कराने को लेकर रविवार को जंतर मंतर पर छात्र धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. इस दौरान परीक्षार्थियों के साथ उनके अविभावक भी प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमारे साथ गलत हो रहा है और सरकार को छात्रों के हित के बारे में सोचना चाहिए. सिर्फ सीबीआई जांच से कुछ नहीं होगा.

वहीं एक छात्रा ने कहा कि उसके सेकंड अटेम्प्ट में 620 अंक आए, लेकिन वह इस परीक्षा से संतुष्ट नहीं है. जब सरकार के ऊपर दबाव बना तब जाकर सीबीआई जांच के आदेश दिए गए. हम तो दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं एक अन्य छात्र ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जो काम सरकार अब कर रही है, वो पहले भी किया जा सकता था. इतने समय में तो सबूत के साथ छेड़छाड़ भी की जा सकती है. हमारी मांग है कि परीक्षा दोबारा कराई जाए.

यह भी पढ़ें-नीट-यूजी की दोबारा परीक्षा में नहीं पहुंचे 750 छात्र, सिर्फ 813 अभ्यर्थी हुए शामिल

राजस्थान के झुंझुनू जिले से प्रदर्शन में पहुंचे अभिभावक महावीर सिंह ने बताया कि उनके बच्चे ने भी परीक्षा दी थी, लेकिन ऐसी स्थिति में एडमिशन कैसे होगा. अगर परीक्षा में धांधली नहीं हुई होता तो उनका बच्चा भी क्वालीफाई कर गया होता. सीबीआई जांच के आदेश और डीजी को हटाना एक बात है, लेकिन उन छात्रों का क्या जो सालों से मेहनत कर रहे थे. परीक्षा को दोबारा कराना ही एक विकल्प है.

यह भी पढ़ें-NEET PG परीक्षा रद्द होने पर IHBAS के प्रोफेसर ने अभ्यर्थियों को पॉजिटिव रहने की दी सलाह, दिए उपयोगी टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details