नई दिल्ली: नीट परीक्षा को दोबारा से कराने को लेकर रविवार को जंतर मंतर पर छात्र धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. इस दौरान परीक्षार्थियों के साथ उनके अविभावक भी प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमारे साथ गलत हो रहा है और सरकार को छात्रों के हित के बारे में सोचना चाहिए. सिर्फ सीबीआई जांच से कुछ नहीं होगा.
वहीं एक छात्रा ने कहा कि उसके सेकंड अटेम्प्ट में 620 अंक आए, लेकिन वह इस परीक्षा से संतुष्ट नहीं है. जब सरकार के ऊपर दबाव बना तब जाकर सीबीआई जांच के आदेश दिए गए. हम तो दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं एक अन्य छात्र ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जो काम सरकार अब कर रही है, वो पहले भी किया जा सकता था. इतने समय में तो सबूत के साथ छेड़छाड़ भी की जा सकती है. हमारी मांग है कि परीक्षा दोबारा कराई जाए.