श्रीनगर: हेमवंती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में हर दिन कोई ना कोई बवाल होता रहता है. ताजा विवाद एकेडमिक काउंसिल की बैठक के बाद खड़ा हो गया है. दरअसल छात्रों ने बैठक में उठाए गए एक बिंदु को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर की है. छात्रों ने दो विषयों में पीजी करने के बाद तीसरे विषय में पीजी करने पर प्रतिबंध लगाए जाने पर कुलपति कार्यालय के सामने धरना दिया है और विवि के फैसले को छात्र विरोधी करार दिया है.
कुलपति कार्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन:विरोध प्रदर्शन के दौरान विवि प्रशासन छात्रों को मनाने के लिए कुलपति कार्यालय के बाहर पहुंचा, लेकिन छात्र धरने पर ही डटे रहे और कुलपति से बात करने की मांग करने लगे. छात्रों ने कहा कि विवि छात्रों की जायज मांगों को मानने की बजाय छात्रों पर गलत नियम थोप रहा है. जिससे छात्रों के हितों के साथ कुठाराघात हो रहा है.