बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिग्री बांटने का अनोखा नियम : सिर्फ परीक्षा पास करने से नहीं मिलेगा प्रमाणपत्र...करना होगा यह काम - BN College Patna - BN COLLEGE PATNA

Planting trees after getting degree फिलिपींस में एक अनोखा नियम है जहां ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को डिग्री प्राप्त करने से पहले 10 पौधे लगाने होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पटना के बीएन कॉलेज के छात्रों को भी डिग्री मिलने पर एक विशेष कार्य करना पड़ता है? आइए जानते हैं, क्या है यह नियम और क्यों है यह इतना महत्वपूर्ण.

बीएन कॉलेज.
बीएन कॉलेज. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 4:51 PM IST

बीएन कॉलेज में छात्र करते हैं पौधरोपण. (ETV Bharat)

पटनाः फिलिपींस की तरह ही पटना के बीएन कॉलेज में भी छात्रों के लिए एक पर्यावरण अनुकूल पहल लागू की गई है. यहां के छात्र अपनी डिग्री प्राप्त करने के बाद कॉलेज से विदा लेते समय एक पौधा लगाते हैं. यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों में भी प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करता है. बीएन कॉलेज का यह प्रयास छात्रों और पर्यावरण दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है.

बीएन कॉलेज पटना. (ETV Bharat)

कब से चल रही परंपराः पटना के अशोक राजपथ स्थित बीएन कॉलेज में डिग्री के बदले पौधा लगाने का सिलसिला 10 वर्षों से चल रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बॉटनी के प्रोफेसर धीरज कुमार ने बताया बॉटनी के जितने भी छात्र पास आउट होते हैं तो अपनी याद के लिए इस परिसर में एक पौधा लगाते हैं. यह पौधा छात्रों के द्वारा खुद लगाया जाता है. यह पौधा इसलिए लगाया जाता है कि जब आप इस कॉलेज से पास आउट हो रहे हैं तो कॉलेज से यादें जुड़ीं रहे.

बीएन कॉलेज पटना. (ETV Bharat)

"आप एक पौधा को लगा कर जा रहे हैं. जब कभी आप इस कॉलेज में आएंगो तो अपने लगाए हुए पौधे को देखेंगे कि पौधा कितना बड़ा हो गया. पौधा जीवन के लिए बेहतर होता है इससे भी लोगों को सीख मिलती है."- प्रोफेसर धीरज कुमार, बीएन कॉलेज

कॉलेज में है हरियालीः छात्रों के द्वारा लगाए गए पौधे से कॉलेज कैंपस में दो गार्डन तैयार हो गया है .जिसमें औषधीय पौधे भी हैं. प्रोफेसर धीरज ने बताया कि 2014 से यह सिलसिला शुरू हुआ. हर साल बॉटनी से करीब 20 से 25 छात्र पास आउट होते हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों के द्वारा लगाए गए पौधे से कॉलेज हरा भरा नजर आता है. आगे कहा कि आने वाले समय में नवग्रह वाटिका का निर्माण बॉटनी विभाग की तरफ से तैयार कराने की तैयारी है.

बीएन कॉलेज पटना. (ETV Bharat)

पौधे को आस्था से जोड़ाः प्रोफेसर स्वाति सिन्हा ने कहा कि पौधा लगाने की यह परंपरा तो चली आ रही है लेकिन इसके साथ धर्म आस्था भी जोड़ दिया गया. जिससे कि लोग अपने धर्म आस्था को लेकर के पेड़ पौधे जरूर लगाए और देख रेख करे. पेड़ पौधों के बारे में साइंटिफिक रीजन बताएंगे तो बहुत लोग नहीं समझेंगे इसलिए धर्म आस्था से इसको जोड़ दिया गया है. जैसे तुलसी का पौध अपने घरों में लगाते हैं पूजा करते हैं देखरेख भी करते हैं ठीक उसी प्रकार यहां पर लगे पौधों की देख रेख किया जाता है.

बीएन कॉलेज पटना. (ETV Bharat)

"जो छात्र हैं उनके द्वारा प्रतिदिन पानी दिया जाता है. माली इन पेड़ पौधों की देखरेख करते हैं. पेड़-पौधा लगाना, बदलते जलवायु परिवर्तन के लिए अच्छा काम है. यह परंपरा हमारे कॉलेज में दशकों से चला आ रहा है."- प्रोफेसर स्वाति सिन्हा, बीएन कॉलेज

इसे भी पढ़ेंःशिक्षा में फेल हो गया बिहार, 100 में मिले सिर्फ 32 अंक, SDG इंडेक्स कह रहा- सिर्फ 17% बच्चे हासिल कर रहे उच्च शिक्षा - SDG Index Bihar Education

इसे भी पढ़ेंः'50 साल पुराने पेड़ों की होगी गिनती, हेरिटेज ट्री की लिस्ट में शामिल होंगे ऐसे वृक्ष' - Minister Prem Kumar

Last Updated : Jul 17, 2024, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details