झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिकनिक मनाने पांडु पुडिंग पहुंचे छात्रों की बस फंसी, कड़ी मशक्कत के बाद मिली राहत - PICNIC BUS GOT STUCK

खूंटी के तोरपा प्रखंड स्थित पांडू पुडिंग जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए कॉलेज के छात्रों से भरी बस गड्ढे में फंस गयी.

pandu-pudding-come-to-celebrate-picnic-students-bus-got-stuck-in-khunti
गड्ढे में फंसी बस को निकालने का प्रयास (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

खूंटी: जिला में तोरपा प्रखंड क्षेत्र स्थित पांडु पुडिंग जलप्रपात पिकनिक मनाने पहुंचे छात्र शनिवार देर रात तक फंसे रहे. कड़ी मशक्कत के बाद सभी छात्रों को वहां से निकाला गया और सकुशल लौटे.

दरअसल, बिरसा कॉलेज के दर्जनों छात्र-छात्राएं पिकनिक मनाने के लिए पांडु पुडिंग जलप्रपात गए थे. लेकिन लौटते समय बस पांडु पुडिंग में ही फंस गया. बस के फंसने से सभी छात्र-छात्राएं सहित शिक्षक सुनसान जगह पर फंसे रहे. क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा. शनिवार देर शाम स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो दल बल के साथ पहुंचे.

खूंटी में कॉलेज के छात्रों से भरी बस का रेस्क्यू (ETV Bharat)

बस फंसे होने की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सुदीप गुड़िया जेसीबी और अतिरिक्त बस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. पांडु पुडिंग जलप्रपात में फंसे बिरसा कॉलेज के सौ विद्यार्थियों को रात के लगभग साढ़े दस बजे के करीब सुरक्षित निकाल लिया गया. बिरसा कॉलेज से छात्र छात्राओं को पिकनिक मनाने तोरपा प्रखंड स्तिथ पांडु पुडिंग जलप्रपात ले जाया गया था. जिन दो बसों से विद्यार्थियों को पांडु पुडिंग ले जाया गया था, वह कच्ची व चढ़ाई वाले रास्ते में दोनों बसें फंस गई थी.

इसकी सूचना पर खूंटी एसपी अमन कुमार ने तत्काल पुलिस बल उक्त स्थल पर भेज दिया था. घटना को लेकर तपकरा थाना प्रभारी अरूण कुमार ने बताया कि एसपी के सूचना पर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान बिरसा कॉलेज एबीवीपी के प्रकाश टुटी, सौरव कुमार, कृष्णा सिंह और लक्ष्मी नारायण बड़ाईक भी देर शाम पांडु पुडिंग जलप्रपात पहुंच चुके थे. पुलिस प्रशासन व मौजूद लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद दोनों फंसी हुई बस को बाहर निकाला गया. जिसके बाद सभी छात्रों को दोनों बस पर सवार होकर वापस बिरसा कॉलेज पहुंचे. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चालकों की लापरवाही से बस फंस गई थी.

तोरपा प्रखंड क्षेत्र के सुदूर इलाकों में पांडु पुडिंग जलप्रपात है और क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं रहने के कारण इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंचने में विलंब हुई थी. एबीवीपी के प्रकाश टुटी और सौरव कुमार ने बताया कि घटना शाम छह बजे के आसपास हुआ था. लेकिन मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने के कारण किसी से मदद नहीं लिया जा सका. उधर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा है कि पांडु पुडिंग व पेरवाघाघ जलप्रपात क्षेत्र में मोबाइल टावर लगवाए जाएंगे. विधायक ने कहा कि दोनों जलप्रपातों तक पहुंच पथ को बनाने का काम भी ग्रामसभाओं को विश्वास में लेकर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-फरवरी महीने में भी पर्यटकों से गुलजार है खूंटी का ये पर्यटन स्थल, बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी

खूंटी के पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने के लिए उमड़े सैलानी, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचीं खूंटी के पेरवाघाघ, प्राकृतिक सुंदरता का उठाया लुत्फ

ABOUT THE AUTHOR

...view details