जयपुर : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से आज कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में एआई की क्या भूमिका हो और नई शिक्षा नीति के मद्देनजर एआई स्टडेंट्स के लिए कैसे मददगार साबित हो सकता है, यह स्टूडेंट्स ने बुधवार को टेक्नोबज क्विज कॉन्टेस्ट में जाना. दरअसल, राजधानी जयपुर की सेंट जेवियर्स स्कूल में बुधवार को technobuzz क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें जयपुर के 15 से ज्यादा स्कूलों के स्टूडेंट्स ने सहभागिता निभाई.
ई-एक्सरेज की को-ऑर्डिनेटर सपना शर्मा ने बताया कि इस क्विज का लगातार कई सालों से आयोजन हो रहा है. इसमें सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिससे स्टूडेंट मॉडर्न टेक्निक, उपकरण और टेक्नोलॉजी से परिचित हो सके. इस साल से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का सेगमेंट इसमें जोड़ा गया है. इसमें क्रिएटिविटी और एक्स्ट्रा नॉलेज के साथ नई शिक्षा नीति में एआई के योगदान से भी स्टडेंट्स को परिचित करवाया गया.