नई दिल्ली:नीट यूजी परीक्षा 2024 के चार जून को घोषित हुए परिणामों को लेकर देशभर में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. छात्रों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था. हालांकि, अदालत ने साफ कर दिया कि नीट परीक्षा के पेपर्स रद्द नहीं किए जाएंगे. वहीं, इस बीच अब शुक्रवार को छात्रों और उनके अभिभावकों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है.
जानकारी के अनुसार, नीट की परीक्षा में जो छात्र असफल हुए हैं उन्होंने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री से शास्त्री भवन कार्यालय में जाकर मुलाकात की. इस दौरान छात्रों ने अपनी समस्या धर्मेंद्र प्रधान को बताई. छात्र हर्ष दुबे ने बताया कि NEET का जो पेपर हुआ है वह सुप्रीम कोर्ट देखेगा. पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आएगा हमें भी उसको फॉलो करना पड़ेगा. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से ऊपर कोई नहीं है.