झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो मे फॉर्म भरने की अनुमति नहीं मिलने पर छात्रों का हंगामा, बोले- प्रिंसिपल से माफी मांगी, फिर भी... - STUDENTS CREATE RUCKUS IN BOKARO

बोकारो में छात्रों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिए जाने पर छात्र उग्र हुए. बा

students-created-ruckus-not-getting-permission-fill-form-in-bokaro
सड़क पर बैठे छात्र (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 3:32 PM IST

बोकारो:जिले के सेक्टर 2A स्थित राजकीयकृत हाई स्कूल लकड़ाखंदा के 10वीं के छात्रों ने बुधवार को दुंदीबाग के पास सड़क जाम कर दिया. जिससे यातायात प्रभावित हुआ और स्थानीय लोगों को असुविधा हुई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्रों को शांत करने में सफल रही और फिर सड़क जाम हटा लिया गया.

बताया जाता है कि राजकीयकृत हाई स्कूल में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति के कारण 10वीं के छात्रों को फॉर्म नहीं भरने दिया गया. इससे गुस्साए छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों ने फॉर्म भरने की अनुमति की मांग की. जबकि स्कूल प्रशासन द्वारा उपस्थिति के मानदंडों का हवाला देते हुए फॉर्म भरने से मना कर दिया गया था.

फॉर्म भरने की अनुमति नहीं मिलने पर हंगामा (ETV BHARAT)

माफी मांगने के बावजूद नहीं मिली अनुमति: छात्र

इस मामले में छात्र ने बताया कि गलती उनकी जरूर है, लेकिन प्रिंसिपल से माफी मांगी जा रही है. उपस्थिति कम होने के कारण उनका फॉर्म नहीं भरा जा रहा है. इससे उनका भविष्य खराब हो सकता है. छात्राओं का कहना है कि वह पढ़ना चाहती हैं, लेकिन पढ़ाई बाधित होने पर परिजन उनकी शादी कर देंगे. विद्यालय के शिक्षक आशुतोष राय ने छात्रों को आवेदन लिखकर देने की बात कही है.

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) जगरनाथ लोहरा ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों की चिंताओं को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस मामले का शीघ्र समाधान हो जाएगा, ताकि छात्रों का भविष्य प्रभावित न हो.

ये भी पढ़ें:रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने से रोका तो सड़क पर उतरे , कहा-शिक्षक ही नहीं तो क्या करेंगे स्कूल आकर

ये भी पढ़ें:डीपीएस बोकारो के छात्र अनुराग गौतम बने UPSC IES टॉपर, पहला स्थान हासिल कर राज्य का बढ़ाया मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details